NPS कर्मचारी 3 को हिमाचल विधानसभा का घेराव करेगा

23 फरवरी को मंडी से शिमला के लिए निकलेगी पैदल यात्रा

चंबा, (विनोद): NPS कर्मचारी 3 मार्च को हिमाचल विधानसभा का घेराव करेगा। इस घेराव का मुख्य उद्देश्य इस वर्ग की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा करवाना है। इसके लिए एनपीएसईए संघ हिमाचल के मंडी जिला से 23 फरवरी को शिमला के लिए पदयात्रा के रूप में कूच करेगा। एनपीएसईए के जिलाध्यक्ष सुनील जरयाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जरयाल ने कहा कि लंबे समय से यह कर्मचारी वर्ग हिमाचल सरकार से पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग करता चला आ रहा है लेकिन अभी तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई है। अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए ही यह अगला कदम उठाने का संगठन ने फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि इस पैदल यात्रा में सैंकड़ों कर्मचारी शामिल होंगे तो वहीं 3 मार्च को विधानसभा घेराव के समय यह संख्या लाखों में होगी क्योंकि इस रोज प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें…. ईमानदारी की इस तरह मिशाल पेश की।

 

उन्होंने बताया कि पूरे हिमाचल में इस समय 1 लाख के करीब एनपीएस कर्मचारी है और जहां तक जिला चंबा की बात है तो यहां से 10 हजार कर्मचारी 3 मार्च को शिमला पहुंच कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम का हिस्सा बनेगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में अपनी इस मांग के समर्थन में संघ द्वारा विधायकों से मुलाकात की गई थी तो साथ ही उनकी मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था। 

यह कर्मचारी नेता रहे मौजूद
इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय चंबा के अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय जरयाल, महेंद्र सिंह महासचिव चालक-परिचालक महासंघ चंबा, दीपक भगवालिया अध्यक्ष जिला सर्वेयर यूनियन, अमित जरयाल राज्य प्रचार सचिव एनपीएसईए, ओम शंकर अध्यक्ष एचआरटीसी, कुलदीप कुमार प्रधान जेसीसी एचआरटीसी, नगेंद्र गुप्ता अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रियल स्टॉफ, सुशील कुमार महासचिव, उमेश कुमार जिलाध्यक्ष वेटरनरी यूनियन, रचना महाजन जिलाध्यक्ष महिला विंग एनपीएसईए चंबा, विजय शर्मा महासचिव एनपीएसईए चंबा, व्यास देव कोषाध्यक्ष एनपीएसईए चंबा, दीप्ति दास जिला मीडिया प्रभारी एनपीएसईए चंबा, विशाल मियां ब्लॉक अध्यक्ष चंबा व रमेश ठाकुर एनपीएसईए सदस्य चंबा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें…. चंबा-भरमौर मार्ग पर वाहन गिरा, दो की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *