अब घरद्वार रोजगार, बेरोजगारों का खत्म हुआ इंतजार

यह योजना लोगों की आजाविका का माध्यम बनेगा

चंबा, (विनोद): रोजगार की तलाश के लिए अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर की तरफ रुख करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब वे घर द्वार पर ही आजीविका कमाने में सक्षम होंगे। सुनने में यह बात भले संभव न लगे लेकिन हिमाचल सरकार की वन समृद्धि, जन समृद्धि योजना इसी पर आधारित है।

 

वन विभाग के माध्यम से सरकार ने इस योजना को क्रियान्वित किया है। इस योजना को जिला चंबा में अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार ने वन विभाग को 50 लाख रुपए की राशि भी जारी कर दी है। सरकार की इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए वन वृत चंबा ने एक बैठक आयोजित की जिसके माध्यम से वन वृत चंबा के सी.सी.एफ. चंबा एच.के. सरवटा ने इस योजना के बारे में बताया।

 

योजना के अनुसार जिन ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों में जड़ी-बूटियां मौजूद है वे लोग वन विभाग से उक्त जड़ी-बूटियों के बारे में जानकारी देकर उनका दोहन करने के लिए वन विभाग के पास अपना पंजीकरण करवाएंगे। वन विभाग आवेदन करने वालों को इस कार्य के लिए परमिट जारी करेगा।
ये भी पढ़ें…. दामाद ने अपने ससुर को इस तरह दर्दनाक मौत दी।
निकाली गई जड़ी-बूटी को बाजार में बेचने से लेकर वहां पहुंचाने तक की व्यवस्था वन विभाग करवाएगा। इस कार्य को अंजाम देने से ग्रामीणों को जो आय प्राप्त होगी उसकी महज 10 प्रतिशत राशि वन विभाग को रॉयल्टी के रूप में देनी होगी।

वन विभाग की मानें तो सरकार इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी पर काबू पाना चाहती है। इस योजना को लेकर वन वृत चंबा ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों को शामिल किया गया। यही नहीं इस कार्यशाला के माध्यम से कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने कार्यशाला में मौजूद ग्रामीणों को जड़ी-बूटियों के बारे में बताया। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *