यह योजना लोगों की आजाविका का माध्यम बनेगा
चंबा, (विनोद): रोजगार की तलाश के लिए अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर की तरफ रुख करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब वे घर द्वार पर ही आजीविका कमाने में सक्षम होंगे। सुनने में यह बात भले संभव न लगे लेकिन हिमाचल सरकार की वन समृद्धि, जन समृद्धि योजना इसी पर आधारित है।
वन विभाग के माध्यम से सरकार ने इस योजना को क्रियान्वित किया है। इस योजना को जिला चंबा में अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार ने वन विभाग को 50 लाख रुपए की राशि भी जारी कर दी है। सरकार की इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए वन वृत चंबा ने एक बैठक आयोजित की जिसके माध्यम से वन वृत चंबा के सी.सी.एफ. चंबा एच.के. सरवटा ने इस योजना के बारे में बताया।