चंबा, ( विनोद ): नैनीखड्ड के 45 कब्जा धारकों को नोटिस जारी किया गया है क्योंकि पठानकोट-भरमौर एनएच के इस भाग को चौड़ा किया जाना है और कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है। विभाग की भूमि पर मौजूद कब्जों को हटाने के लिए उसने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार विभाग ने संबन्धित लोगों को नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं ददवा के पास भी 16 अवैध कब्जा धारकों को नोटिस जार की दिए है। विभाग की माने तो अगर उक्त कब्जा धारकों ने शीघ्र इस पर स्वयं कार्रवाई अमल में नहीं लाई तो विभाग अपने स्तर पर उक्त कब्जों को वहां से हटाने की प्रक्रिया को अंजाम देगा।
विभाग की माने तो पठानकोट-चंबा-भरमौर मार्ग के चंबा से लेकर भरमौर तक सड़क को चौड़ा करने के कार्य को अंजाम देगा। इसी के चलते विभाग ने भरमौर के पुराने बस अड्डे से नये बस अड्डे की सड़क के बीच मौजूद अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि कुछ और क्षेत्र है जहां इस प्रकार की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए भू-राजस्व विभाग से निशानदेही करवाने की प्रक्रिया चली हुई है। विभाग के अनुसार पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पूरे जिला चंबा की लाइफ लाईन है। ऐसे में इस सड़क भाग को विभाग के मापदंड़ों के अनुरूप चौड़ा किया जाना है।
ये भी पढ़ें: फर्जी प्रमाण पत्र के दम पर नौकरी पाई।
कई स्थानों पर लोगों ने विभाग का सहयोग करते हुए स्वयं ही अपने कब्जों को विभाग की भूमि से हटा दिया तो कुछ स्थानों पर विभाग को खुद यह कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: भरमौर में यह स्कूल अढाई घंटे तक बंद रहा।