जिला चंबा के बर्फीले क्षेत्रों में राशन की कमी नहीं-ADM बोले भरमाैर, पांगी व चंबा में व्यवस्था पुख्ता

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के बर्फीले क्षेत्रों में राशन की कमी नहीं है। ADM चंबा अमित मैहरा ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने बताया कि जनजातीय भरमौर व पांगी और जिला में बर्फबारी वाले क्षेत्रों के अंतर्गत विकासखंड तीसा, सलूणी व मैहला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को अग्रिम तौर पर राशन उपलब्ध करवा दिया गया है।

 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनजातीय उपमंडल भरमौर के उपभोक्ताओं को अग्रिम तौर पर माह नवंबर 2022 से मार्च 2023 व जनजातीय उपमंडल पांगी के लिए जून 2023 तक राशन का निर्धारित कोटा उपलब्ध  करवाया जा चुका है। इसी तरह जिला में बर्फबारी वाले विकासखंड तीसा, सलूणी व मैहला के उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुरूप माह दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भी अग्रिम तौर पर राशन की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें:  चंबा का 19 वर्षीय युवक चिट्टे में साथ गिरफ्तार।

 

अमित मैहरा के अनुसार विकासखंड तीसा ,मैहला व सलूणी के अंत्योदय व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 2 माह के लिए 541.91 क्विंटल आटा जबकि जनजातीय उपमंडल भरमौर में पांच माह के लिए 4016.02 क्विंटल आटा उपलब्ध करवाया गया है। इसी तरह एपीएल श्रेणी के तहत तीसा, मैहला व सलूणी में 518.03 व भरमौर के लिए 6358.41 क्विंटल आटा उपलब्ध करवाया गया।

 

 

ये भी पढ़ें: इस तरह से स्वामी विवेकानंद को याद किया।

 

उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुरूप अग्रिम तौर पर उपलब्ध करवाए गए राशन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एपीएल श्रेणी के लिए तीसा ,मैहला व सलूणी विकासखंड में 306.87 और अंतोदय एवं बीपीएल श्रेणी के लिए 366.98 क्विंटल चावल जबकि भरमौर में एपीएल श्रेणी के लिए 4502.01 और अंतोदय एवं बीपीएल श्रेणी के लिए 320.022 क्विंटल चावल उपलब्ध  करवा दिए गए हैं। इसी तरह विकासखंड तीसा ,मैहला व सलूणी में 2 माह के लिए 326.49 क्विंटल नमक,92.19 क्विंटल दालें ,7218.19 लीटर खाद्य तेल और 146.19 क्विंटल चीनी भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है।

 

 

ये भी पढ़ें: जिला के जनजातीय क्षेत्रों के यह स्थिति बनी।

 

जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत पांच माह के लिए 2.46 क्विंटल  नमक,1214.49 क्विंटल दालें,11145.1 लीटर खाद्य तेल जबकि 1060.93 क्विंटल चीनी भेजी गई। जनजातीय उपमंडल पांगी के लिए जून 2023 तक एपीएल श्रेणी के तहत गंदम 6500 क्विंटल, आटा 6062 क्विंटल और 5000 क्विंटल चावल  उपलब्ध  करवाए गए।

 

ये भी पढ़ें: इस वजह से पीएम व सीएम को पत्र लिखा।
बीपीएल श्रेणी के लिए 5640 क्विंटल गंदम जबकि बीपीएल व अंत्योदय श्रेणी के लिए आटा 4528 और चावल 7600 क्विंटल उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि पांगी क्षेत्र के लिए नमक 6 क्विंटल,दालें 235 क्विंटल ,खाद्य तेल 132320 लीटर, 1800 क्विंटल चीनी जबकि 25714 एलपीजी सिलेंडर भी अग्रिम तौर पर उपलब्ध करवाए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा के समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *