मौजूदा दौर में अधिक सजग रहने की बेहद आवश्यकता-संदीप बत्रा
बनीखेत,28 जनवरी (गोल्डी): वीरवार को एनएचपीसी क्षेत्रीय मुख्य चिकित्सालय बनीखेत में कोविड-19 सुरक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर पुलकित तरफदार द्वारा की गई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर महाप्रबंधक सिविल संदीप बत्रा ने भाग लिया तो साथ महाप्रबंधक वित्त प्रभाकर विशेष तौर पर इसमें मौजूद रहे। इस आयोजन में इलाकों की भिन्न-भिन्न इकाइयों से आए हुए पदाधिकारियों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कोविड-19 से सुरक्षित रखने वाले अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स जिसमें डॉक्टर पुनीत पराशर व दर्शना रेखा शामिल के इस दौर में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें कोवीड किट देकर सम्मानित किया। गौर हो कि जहां एक तरफ देश कोरोना मुक्त हो रहा है वहीं एनएचपीसी आम लोगों में यह संदेश दे रहा है कि इस महामारी को किसी भी प्रकार से हल्के में न लें। मुख्य अतिथि ने कहा कि अभी तक खतरा पूरी तरह से नहीं चला है इसलिए हम सबको मास्क पहनने के साथ-साथ 2 गज की दूरी बनाए रखने और हाथों को धोने या फिर उन्हें साफ रखने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब को सतर्क रहने की जरूरत है और जरा सी भी लापरवाही हमारे जीवन पर भारी पड़ सकती है। इस आयोजन में ग्राम पंचायत प्रधान अरुण राणा, उप प्रधान विश्वजीत सिंह, बनीखेत व्यापार मंडल प्रधान विजेंद्र शर्मा व स्थानीय व्यापारियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कलम के सिपाही भी हुए सम्मानित: इस कार्यक्रम में बनीखेत क्षेत्र के पत्रकारों को भी मास्क व सैनिटाइजर किट देखकर सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक सिविल संदीप बत्रा ने अपने संबोधन मेंं कहा की देश केेेेेे इस चौथे स्तंभ ने सदैव देश व समाज पर आई विपदा की घड़ी में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लोगों को उसके प्रति जागरूक किया है। उन्होंनेे कहा मीडिया कर्मियों ने कोरोना काल के दौरान एक बार फिर से अपनी जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन करते हुए कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाई।