×
4:02 pm, Friday, 4 April 2025

मौसम को देखते हुए अब SDM अपने क्षेत्र में अवकाश की घोषणा कर सकेंगे

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में भारी बरसात को ध्यान में रखते हुए अब जिला चंबा के एसडीएम अपने क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय अपने स्तर पर लेने को सक्षम होंगे। इस संदर्भ में जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जिला के सभी एसडीएम को आदेश जारी कर दिए है।

 

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित एसडीएम अपने अधिकार क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत क्षेत्र की वर्तमान स्थिति का आकलन के बाद स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: नरयाल को मिली जिला भाजपा की कमान।

 

जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि हाल ही में लगातार हुई बारिश के कारण जिले में सार्वजनिक अधोसंरचना का नुकसान और विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। इन मार्गो से यात्रा मानव जीवन को हानि और अप्रिय घटनाओं को न्योता दे सकती हैं। इसके दृष्टिगत लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: पांगी के साच मार्ग को बहाल करते घटना घटी।
About Author Information

VINOD KUMAR

मौसम को देखते हुए अब SDM अपने क्षेत्र में अवकाश की घोषणा कर सकेंगे

Update Time : 06:25:40 pm, Thursday, 20 July 2023
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में भारी बरसात को ध्यान में रखते हुए अब जिला चंबा के एसडीएम अपने क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय अपने स्तर पर लेने को सक्षम होंगे। इस संदर्भ में जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जिला के सभी एसडीएम को आदेश जारी कर दिए है।

 

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित एसडीएम अपने अधिकार क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत क्षेत्र की वर्तमान स्थिति का आकलन के बाद स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: नरयाल को मिली जिला भाजपा की कमान।

 

जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि हाल ही में लगातार हुई बारिश के कारण जिले में सार्वजनिक अधोसंरचना का नुकसान और विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। इन मार्गो से यात्रा मानव जीवन को हानि और अप्रिय घटनाओं को न्योता दे सकती हैं। इसके दृष्टिगत लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: पांगी के साच मार्ग को बहाल करते घटना घटी।