×
7:21 am, Saturday, 5 April 2025

New Coronavirus Cases: India registers 32981 new COVID19 cases, 391 deaths in last 24 hours – कोरोनावायरस : भारत में पिछले 24 घंटे में 32,981 नए COVID-19 केस, 391 की मौत

कोरोनावायरस : भारत में पिछले 24 घंटे में 32,981 नए COVID-19 केस, 391 की मौत

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 96.77 लाख से ज्यादा हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 32,981 नए मामले दर्ज होने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 96,77,203 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 391 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत (Corona Deaths) हुई है. रोजाना होने वाली मौत की संख्या 3 जुलाई के बाद सबसे कम है. अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 1,40,573 पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें

देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर चार लाख से नीचे आ गई है.  20 जुलाई के बाद पहली बार इतने कम मामले आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 39,109 मरीज़ ठीक हुए हैं.  अब तक कुल 91,39,901 मरीज़ कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रोजाना आने वाले नए केसों में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी दिखाई दे रही है. देश में एक्टिव मामले (Active Cases) 3,96,729 रह गए हैं.

देश में कोरोना रिकवरी रेट यानी संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.44 प्रतिशत है जबकि संक्रमित मामलों में एक्टिव मरीज़ 4.09 फीसदी हैं. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट में संक्रमित आने की दर 4.11 प्रतिशत है. 

टेस्टिंग की बात की जाए तो, पिछले 24 घंटों में 8,01,081 कोरोना टेस्ट हुए हैं जबकि  अब तक कुल 14,77,87,656 नमूनों का परीक्षण किया गया है. कोरोना संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत (India), अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक देश है. 

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 32,981

अब तक कुल मामले- 96,77,203

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 39,109

अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 91,39,901

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 391

अब तक हुई कुल मौत- 1,40,573

 

Newsbeep

वीडियो: Delhi में कोरोना का ग्राफ नीचे आया

  

Source link

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

New Coronavirus Cases: India registers 32981 new COVID19 cases, 391 deaths in last 24 hours – कोरोनावायरस : भारत में पिछले 24 घंटे में 32,981 नए COVID-19 केस, 391 की मौत

Update Time : 05:13:00 am, Monday, 7 December 2020

कोरोनावायरस : भारत में पिछले 24 घंटे में 32,981 नए COVID-19 केस, 391 की मौत

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 96.77 लाख से ज्यादा हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 32,981 नए मामले दर्ज होने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 96,77,203 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 391 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत (Corona Deaths) हुई है. रोजाना होने वाली मौत की संख्या 3 जुलाई के बाद सबसे कम है. अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 1,40,573 पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें

देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर चार लाख से नीचे आ गई है.  20 जुलाई के बाद पहली बार इतने कम मामले आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 39,109 मरीज़ ठीक हुए हैं.  अब तक कुल 91,39,901 मरीज़ कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रोजाना आने वाले नए केसों में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी दिखाई दे रही है. देश में एक्टिव मामले (Active Cases) 3,96,729 रह गए हैं.

देश में कोरोना रिकवरी रेट यानी संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.44 प्रतिशत है जबकि संक्रमित मामलों में एक्टिव मरीज़ 4.09 फीसदी हैं. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट में संक्रमित आने की दर 4.11 प्रतिशत है. 

टेस्टिंग की बात की जाए तो, पिछले 24 घंटों में 8,01,081 कोरोना टेस्ट हुए हैं जबकि  अब तक कुल 14,77,87,656 नमूनों का परीक्षण किया गया है. कोरोना संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत (India), अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक देश है. 

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 32,981

अब तक कुल मामले- 96,77,203

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 39,109

अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 91,39,901

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 391

अब तक हुई कुल मौत- 1,40,573

 

Newsbeep

वीडियो: Delhi में कोरोना का ग्राफ नीचे आया

  

Source link