हिमाचल में नया विवाद: शिवलिंग तोड़ने पर भड़के लोग, किया प्रदर्शन

New controversy in Himachal Pradesh

New controversy in Himachal Pradesh : हिमाचल में लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश रची गई है। शिवलिंग को तोड़ कर हिमाचल प्रदेश में नया विवाद पैदा किया।

कांगड़ा, ( ब्यूरो ) : अब हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा में विवाद का केंद्र बना है। अज्ञात व्यक्ति ने कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां के गांधी मैदान के समीप स्थित एक शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित किया। जैसे ही इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों को पता चला तो वे बाजार में एकत्रित हुए और नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल नगरोटा बगवां व्यापारियों के आह्वान पर पहले सुबह 11 बजे तक दो घंटे बाजार बंद रखा। इसके बाद सारा दिन बाजार बंद करने के आह्वान पर अधिकतर व्यापारियों ने पूरा दिन दुकानें बंद रखीं। शिवलिंग तोड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूरा दिन भर माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

New controversy in Himachal Pradesh, Shivalinga broken

बाजार में जमा हुए लोगों ने नारेबाजी कर शिवलिंग तोड़े जाने की घटना पर रोष व्यक्त किया और घटना में संलिप्त लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान एक समुदाय विशेष को किराये पर दी गई दुकानों और मकानों को खाली करने की मांग भी की और कुछ दुकानों को खाली करवाने की कोशिश भी की गई। रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गांधी मैदान में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। स्थिति को भांपते हुए सुबह ही प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई थी। जो दिन भर बाजार में गश्त करती रही।

इस दौरान बाजार में यातायात जाम की स्थिति बनी रही जिस वजह से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत पेश आती रही। SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने नगरोटा बगवां पहुंचकर खुद स्थिति का जायजा लिया तो वहीं एसडीएम मनीष शर्मा, DSP अंकित शर्मा और SHO प्रकाश चंद  व अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। गांधी मैदान में स्थित एक समुदाय विशेष के एक स्थल की सुरक्षा के लिए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बीते दिनों नगरोटा बगवां में कुछ स्थानीय लोगों, व्यापारियों ने नगर में एक अन्य समुदाय को किराये पर दी गई दुकानों और मकानों के विरोध में रोष जुलूस निकाला था।

शिवलिंग तोड़ने की घटना के खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज


शिवलिंग तोड़ने के मामले पर नगरोटा बगवां पुलिस थाना में धारा 298 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे। 

शिवलिंग तोड़ने का मामला गंभीर और संगीन : आरएस बाली

New controversy in Himachal Pradesh, Shivalinga broken

स्थानीय विधायक एवं पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने शिवलिंग तोड़ने को बेहद शर्मनाम घटना सहित एक गंभीर और संगीन मामला बताया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने की ऐसी कोई भी हरकत नहीं होनी चाहिए, जिससे समाज में बैर-विरोध फैले। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये भी पढ़ें : जीते जी चार कंधों का सहारा लेने को मजबूर यहां के लोग।