×
8:42 pm, Friday, 4 April 2025

net jrf exam news : चंबा की बेटी ने महज 21 वर्ष की आयु में यह सफलता पाई

कनिका

net jrf exam news : hpu छात्रा कनिका ने महज 21 वर्ष की आयु में इतिहास विषय में नेट-जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला चंबा का नाम रोशन किया है। कनिका शोध कार्य करने के साथ शिक्षिका बनना चाहती है।

चंबा, ( विनोद ): चंबा नगर से सटी ग्राम पंचायत लुड्डू के गांव चलूना की रहने वाली कनिका की सफलता को लेकर हर कोई प्रसन्न है। कनिका ने छोटी सी उम्र में यह सफलता अपने नाम की है जिसके चलते उसे शोध करने के लिए सरकार छात्रवृत्ति के रूप में तरफ से हर माह 30 हजार रुपए की राशि देगी।

प्राथमिक से लेकर जमा तक की शिक्षा सरकारी स्कूल में प्राप्त करने वाली कनिका ने बीए तक क़ी पढ़ाई डिग्री कॉलेज चम्बा में की और वर्तमान में कनिका एचपीयू शिमला से इतिहास विषय मे एमए तीसरे समेस्टर की पढ़ाई कर रही है। कनिका का कहना है कि उसे शिक्षक बनने का शौक था, परन्तु जब वो चम्बा कॉलेज पहुंची तो सहायक आचार्य आशीष से उन्हें भी कॉलेज के सहायक आचार्य बनने की प्रेरणा मिली और उनसे खूब मार्गदर्शन भी मिला।

 
वह लगातार अपनी पढ़ाई में मग्न रही और दिसंबर 2023 में आयोजित नेट परीक्षा में उन्होंने 21 वर्ष की आयु में जेआरएफ के साथ नेट NET परीक्षा उतीर्ण की है। उन्होंने बताया कि आगे कॉलेज में सहायक प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रही है और आगे इतिहास विषय मे ही वह शोध कार्य करेगी। कनिका की यह सफलता उन लोगों काे करारा जवाब है जो कि सरकारी स्कूलों की बजाए प्राइवेट स्कूलों को बेहद शिक्षा का माध्यम बताते हैं।

ये भी पढ़ें: सलूणी में 97 शिकायतें व मांगें सामने आई।

कनिका की लगन और मेहनत ने इन सब बातों पर पूरी तरह से विराम लगाने का भी काम किया है तो साथ ही वह जिला चंबा की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है। कनिका का जन्म लुड्डू पंचायत के गांव चलूना में रहने वाले पवन कुमार के घर हुआ। पवन कुमार किसान व दिहाड़ीदार है।

ये भी पढ़ें: चंबा के पारंपरिक व्यंजनों का यहां लुत्फ ले।

About Author Information

VINOD KUMAR

net jrf exam news : चंबा की बेटी ने महज 21 वर्ष की आयु में यह सफलता पाई

Update Time : 08:19:17 pm, Thursday, 25 January 2024

net jrf exam news : hpu छात्रा कनिका ने महज 21 वर्ष की आयु में इतिहास विषय में नेट-जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला चंबा का नाम रोशन किया है। कनिका शोध कार्य करने के साथ शिक्षिका बनना चाहती है।

चंबा, ( विनोद ): चंबा नगर से सटी ग्राम पंचायत लुड्डू के गांव चलूना की रहने वाली कनिका की सफलता को लेकर हर कोई प्रसन्न है। कनिका ने छोटी सी उम्र में यह सफलता अपने नाम की है जिसके चलते उसे शोध करने के लिए सरकार छात्रवृत्ति के रूप में तरफ से हर माह 30 हजार रुपए की राशि देगी।

प्राथमिक से लेकर जमा तक की शिक्षा सरकारी स्कूल में प्राप्त करने वाली कनिका ने बीए तक क़ी पढ़ाई डिग्री कॉलेज चम्बा में की और वर्तमान में कनिका एचपीयू शिमला से इतिहास विषय मे एमए तीसरे समेस्टर की पढ़ाई कर रही है। कनिका का कहना है कि उसे शिक्षक बनने का शौक था, परन्तु जब वो चम्बा कॉलेज पहुंची तो सहायक आचार्य आशीष से उन्हें भी कॉलेज के सहायक आचार्य बनने की प्रेरणा मिली और उनसे खूब मार्गदर्शन भी मिला।

 
वह लगातार अपनी पढ़ाई में मग्न रही और दिसंबर 2023 में आयोजित नेट परीक्षा में उन्होंने 21 वर्ष की आयु में जेआरएफ के साथ नेट NET परीक्षा उतीर्ण की है। उन्होंने बताया कि आगे कॉलेज में सहायक प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रही है और आगे इतिहास विषय मे ही वह शोध कार्य करेगी। कनिका की यह सफलता उन लोगों काे करारा जवाब है जो कि सरकारी स्कूलों की बजाए प्राइवेट स्कूलों को बेहद शिक्षा का माध्यम बताते हैं।

ये भी पढ़ें: सलूणी में 97 शिकायतें व मांगें सामने आई।

कनिका की लगन और मेहनत ने इन सब बातों पर पूरी तरह से विराम लगाने का भी काम किया है तो साथ ही वह जिला चंबा की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है। कनिका का जन्म लुड्डू पंचायत के गांव चलूना में रहने वाले पवन कुमार के घर हुआ। पवन कुमार किसान व दिहाड़ीदार है।

ये भी पढ़ें: चंबा के पारंपरिक व्यंजनों का यहां लुत्फ ले।