NCC का 7 दिवसीय वार्षिक शिविर बगढ़ार में शुरू

5 महाविद्यालयों के ncc कैडेट्स इस शिविर में भाग ले रहे

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी) : NCC का 7 दिवसीय वार्षिक शिविर बगढ़ार में शुरू हो गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगढार में इसका आयोजन किया गया है।
इस वार्षिक शिविर का आगाज दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से विधिवत शुभारंभ 9 एचपी बटालियन एनसीसी डल्हौजी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एम. अंसारी के द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने शुभारंभ सत्र में एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के सी-प्रणाम पत्र के होने वाले फायदे तथा सेना में एक अधिकारी के रूप में कैसे जाया जा सकता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 7 दिन तक चलने वाले इस एनसीसी वार्षिक कैंप की रूपरेखा व प्रशिक्षण जैसे हथियारों के बारे में जानकारी, ड्रिल की बारीकियां, मानचित्र के अध्ययन व अन्य विषय बारे जानकारी दी जाएगी।
इस कैंप में 5 महाविद्यालय, डीएवी कॉलेज बनीखेत से 6, राजकीय महाविद्यालय चुवाडी से 15, राजकीय महाविद्यालय चंबा से 23, राजकीय महाविद्यालय देहरी से 13 व राजकीय महाविद्यालय इंदौरा से 15 कैडेट्स इस वार्षिक कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।
इस शिविर में बटालियन से 1 ऐ.एन.ओ, 7 जे.सी.ओ. व 9 एनसीओ 24 घंटे कैम्प में मौजूद रहेंगे। शुभारंभ सत्र के पश्चात कमांडिंग ऑफिसर अंसारी ने एनसीसी के सी-प्रणाम पत्र में पूछे जाने वाले विषय राष्ट्रीय एकता, विविधता में एकता, राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा व पब्लिक स्पीकिंग के बारे में बहुत ही सहजता के साथ बच्चों को बताया।

ये भी पढ़ें……………….
. चरस ले जाती हुए पुलिस ने एक महिला को धरा।
. डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने किसे दी यह सलाह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *