राष्ट्रीय युवा दिवस: nyk ने स्वामी विवेकानंद को याद किया, चंबा में कार्यक्रम आयोजित

चंबा, ( रेखा ): चंबा में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर nyk ने स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से याद करते हुए युवाओं से उनके जीवन से सीख लेने की बात कही। नेहरू युवा केंद्र चंबा की ओर से स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव व राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर सेंट्रल अकादमी सुल्तानपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

 

 

कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूदगी दर्ज करवाई l कार्यक्रम के अच्छी खासी तादाद में युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विवेक कुमार ने कहा कि तथा युवाओं में स्वम सेवी भावना को विकसित करने की गुजारिश की, इसके अलावा सेंट्रल अकादमी की ओर से मधु चौहान, दृष्टि फाउंडेशन से रमेश, सरस्वति लाइब्रेरी से सुदेश ने अपने विचार रखे।

 

ये भी पढ़ें:  चंबा के चिट्टा के आरोप में 19 वर्ष का युवक धरा।

 

य़ह कार्यक्रम पीरामल फाउंडेशन चंबा, जी.आई टेक्नोलॉजी सुल्तानपुर, टीम चंबा वैली, सर्वोदय संस्था, दृष्टि फाउंडेशन, ककिया यूथ क्लब आदी संस्थाओं के सहयोग से संपन्न हुआ, कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्री विवेक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे l मुख्य अतिथि ने कहा कि तथा युवाओं में स्वम सेवी भावना को विकसित करने की गुजारिश की, इसके अलावा सेंट्रल अकादमी की ओर से मधु चौहान, दृष्टि फाउंडेशन से रमेश जी, सरस्वति लाइब्रेरी से सुदेश ने अपने विचार रखे।

 

ये भी पढ़ें: NPS में इस फैसले को लेकर खुशी का माहौल।

 

गौरतलब है कि देश में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद आज भी देश के लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे। प्रति वर्ष केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों से लेकर, सामाजिक संगठन और अनुयायी विवेकानंद जयंती बड़े सम्मान के साथ मनाते हैं। 
ये भी पढ़ें: जिला चंबा के इन क्षेत्रों का जनजीवन प्रभावित।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *