जिला चंबा में बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा जिसके चलते पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या की घटना सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के भटियात में एक बेटे ने मां की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।
डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि बुधवार को यह मामला उस वक्त दर्ज किया गया जब 81 वर्षीय कुल बहादुर पुत्र गंगा बहादुर निवासी ग्राम पंचायत डांगरी डाकघर तारागढ़ तहसील भटियात ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा मंगल बहादुर अक्सर पैसे के लिए अपनी मां माया देवी के साथ झगड़ा करता था।
7 नवंबर की रात करीब 9 बजे जब माया देवी खाना बना रही थी तो वह बाड़े में सोने चला गया। घर पर उसकी पत्नी माया देवी व बेटा मंगल बहादुर नशे में था और अपनी मां से हमेशा की तरह झगड़ रहा था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह बकरी के बाड़े से उठकर घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी माया देवी उसके कमरे के दरवाजे के पास लेटी पड़ी थी और मंगल बहादुर बरामदे को पानी से धो रहा था।
ये भी पढ़ें: करोड़ों रुपए के कार्यों पर कुंडली मारी,
जांच करने पर पाया कि माया देवी पर किसी धारदार हथियार से वार होने की वजह से चोटिल हुई पड़ी थी। बहुत सारा खून निकल चुका था जिस वजह से उसकी मौत हो चुकी थी। कुल बहादुर ने अपने बेटे को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर उसके बेटे को मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।