नशा करके व बगैर पंजीकरण के वाहन चलानों वालों पर कार्रवाई
चंबा, (विनोद): वाहन चलाते हुए मोबाइल सुनना जेब पर भारी पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि चंबा पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। यही नहीं नशा करके वाहन चलाना व बगैर पंजीकरण करवाए वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो भी आप को पुलिस चालान का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस की माने तो जिला चंबा में बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए उसे यह विशेष अभियान चलाना पड़ा है। पुलिस अपने इस अभियान को कितनी सक्रियता के साथ अंजाम दे रही है इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बीते महज दो दिनों के भीतर पुलिस थाना चंबा की टीम ने ही 50 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों के चालान काटने में सफलता हासिल की है।
गाड़ी चलाते समय मोबाइल सुनने के मामले सबसे ज्यादा शामिल है। पुलिस को इस अभियान के तहत यह भी पता चला है कि जिला चंबा में कई ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रहें हैं जो कि पड़ोसी राज्य पंजाब से खरीद कर लाए गए हैं लेकिन वाहन खरीदने वाले ने अभी तक उसे अपने नाम पंजीकृत नहीं करवाया है। कुछ तो ऐसे वाहन भी पाए गए जिनकी एनओसी तक नहीं है।