मोबाइल सुनना जेब पर भारी

नशा करके व बगैर पंजीकरण के वाहन चलानों वालों पर कार्रवाई

चंबा, (विनोद): वाहन चलाते हुए मोबाइल सुनना जेब पर भारी पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि चंबा पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। यही नहीं नशा करके वाहन चलाना व बगैर पंजीकरण करवाए वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो भी आप को पुलिस चालान का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस की माने तो जिला चंबा में बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए उसे यह विशेष अभियान चलाना पड़ा है। पुलिस अपने इस अभियान को कितनी सक्रियता के साथ अंजाम दे रही है इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बीते महज दो दिनों के भीतर पुलिस थाना चंबा की टीम ने ही 50 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों के चालान काटने में सफलता हासिल की है।
गाड़ी चलाते समय मोबाइल सुनने के मामले सबसे ज्यादा शामिल है। पुलिस को इस अभियान के तहत यह भी पता चला है कि जिला चंबा में कई ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रहें हैं जो कि पड़ोसी राज्य पंजाब से खरीद कर लाए गए हैं लेकिन वाहन खरीदने वाले ने अभी तक उसे अपने नाम पंजीकृत नहीं करवाया है। कुछ तो ऐसे वाहन भी पाए गए जिनकी एनओसी तक नहीं है।

 

सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि बिना पंजीकरण के वाहन को चलाना यातायात नियमों की अवहेलना करना है तो साथ ही ऐसे वाहनों को आपराधिक घटनाओं के लिए प्रयोग करने की आशंका बनी रहती है।

एसएचओ सदर पुलिस थाना चंबा सकीनी कपूर ने कहा कि जिला चंबा वाहन दुर्घटना के दृष्टिगत संवेदनशील है और ज्यादातर वाहन दुर्घटनाओं का कारण मानवीय भूल पाया जाता है। ऐसे में इस प्रकार के अभियान को अंजाम देना बेहद जरुरी है ताकि वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करके वाहन चालक अपनी और अपनों की जान को सुरक्षित बना सके।
ये भी पढ़ें…..
. चुराह में कांग्रेस से भाजपा घबराई, उसने यह चाल चलाई-भारद्वाज।
. डल्हौजी, खजियार व तलेरू में इसके विक्रय केंद्र खुलेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *