×
10:55 am, Thursday, 3 April 2025

विधायक नीरज नैय्यर ने साइंस म्यूजियम देखा, विद्यार्थी नवाजे

चंबा,( विनोद ): चंबा विधायक नीरज नैय्यर ने देश का पहला साइंस म्युजियम देखा तो साथ ही होनाहार विद्यार्थी नवाजे। विधायक ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को संबोधित भी किया।
विधायक नीरज नैय्यर ने साइंस म्यूजियम देखा, विद्यार्थी नवाजे, संबोधन किया
चंबा विधायक कार्यक्रम का शुभारंभ करते
विधायक ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में अध्यापकों और अभिभावकों का मार्गदर्शन होना बेहद जरूरी होता है ताकि वे भविष्य में अपने उद्देश्यों को हासिल कर सकें। उन्होंने कहां की उज्जवल भविष्य के लिए लगन और कठोर परिश्रम ही एकमात्र सफलता का विकल्प है और दूसरा कोई शार्टकट नहीं है।

 

ये भी पढ़ें: इसके लिए चंबा के लोग एकजुट हुए।

 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र चंबा में आधुनिक सुविधा से लेस इस स्कूल के लिए भूमि का चयन ग्राम पंचायत उदयपुर किया गया है।

ये भी पढ़ें: डी.सी.चंबा बोले जल्द इस काम को अंजाम दो।

 

इससे पूर्व विधायक नीरज नैयर ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एक वेबसाइट www.gbssschamba.com शुभारंभ किया, जिसमें 1907 से 1972 तक के स्कूल में हुए रजिस्ट्रेशन, व्यक्ति विशेष जैसे पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय सागर चंद नैयर व हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित जयवंत राम जिन्होंने इस स्कूल में बतौर मुख्य अध्यापक सेवाएं प्रदान की थी, इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: एक और पुल टूटा, भरमौर पूरी तरह से कटा।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

विधायक नीरज नैय्यर ने साइंस म्यूजियम देखा, विद्यार्थी नवाजे

Update Time : 08:51:14 pm, Monday, 6 February 2023
चंबा,( विनोद ): चंबा विधायक नीरज नैय्यर ने देश का पहला साइंस म्युजियम देखा तो साथ ही होनाहार विद्यार्थी नवाजे। विधायक ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को संबोधित भी किया।
विधायक नीरज नैय्यर ने साइंस म्यूजियम देखा, विद्यार्थी नवाजे, संबोधन किया
चंबा विधायक कार्यक्रम का शुभारंभ करते
विधायक ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में अध्यापकों और अभिभावकों का मार्गदर्शन होना बेहद जरूरी होता है ताकि वे भविष्य में अपने उद्देश्यों को हासिल कर सकें। उन्होंने कहां की उज्जवल भविष्य के लिए लगन और कठोर परिश्रम ही एकमात्र सफलता का विकल्प है और दूसरा कोई शार्टकट नहीं है।

 

ये भी पढ़ें: इसके लिए चंबा के लोग एकजुट हुए।

 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र चंबा में आधुनिक सुविधा से लेस इस स्कूल के लिए भूमि का चयन ग्राम पंचायत उदयपुर किया गया है।

ये भी पढ़ें: डी.सी.चंबा बोले जल्द इस काम को अंजाम दो।

 

इससे पूर्व विधायक नीरज नैयर ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एक वेबसाइट www.gbssschamba.com शुभारंभ किया, जिसमें 1907 से 1972 तक के स्कूल में हुए रजिस्ट्रेशन, व्यक्ति विशेष जैसे पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय सागर चंद नैयर व हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित जयवंत राम जिन्होंने इस स्कूल में बतौर मुख्य अध्यापक सेवाएं प्रदान की थी, इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: एक और पुल टूटा, भरमौर पूरी तरह से कटा।