मिंजर मेला chamba को 22 करोड़ की सौगात देगा

मिंजर मेला के नाम फिर विकास का इतिहास दर्ज होगा

चंबा, ( विनोद ): मिंजर मेला chamba के विकास में अहम भूमिका फिर निभाने जा रहा है। रविवार को इस सावनी उत्सव के समापन समारोह के दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों जिला चंबा को 22 करोड़ रुपए की सौगात मिलने जा रही है।

 

लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को cm jairam thakur चार नये विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में विजिलेंस विभाग के डीएसपी सरकारी क्वाटर का शिलान्यास होगा।

 

इस सरकारी आवासीय परिसर के निर्माण कार्य पर साढ़े 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिला रोजगार कार्यालय जो कि अभी तक ऐतिहासिक रंग महल चंबा में चल रहा था उसे अपना कार्यालय उद्घाटन समारोह के माध्यम से प्राप्त होगा।

 

ये भी पढ़ें: यहां के युवा इस सराहनीय कार्य को दे रहे अंजाम।

 

इस विकास कार्य निर्माण पर 3 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च किए गए है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुलारा को भी अपना भवन उद्घाटन कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। इस पीएचसी भवन का निर्माण कार्य करने पर 1 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय हुई है।

 

चंबा विधानसभा क्षेत्र के ही दायरे में आने वाले मरेड़ी-शिल्लाघ्राट मार्ग जो कि 14 किलोमीटर लंबा है उसके चौड़ाई कार्य को अंजाम देने पर साढ़े 13 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। इस कार्य के माध्यम से अब उक्त क्षेत्र के लोगों को और भी बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त हुई है।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस काे भाजपा का यह काम नहीं भाया,इसलिए रोष जताया।

 

इस कार्य का भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों उद्घाटन किया जाएगा। यह सभी उद्घाटन व शिलान्यास समारोह ऐतिहासिक चंबा चौगान में ही आयोजित होंगे।

 

ये भी पढ़ें: अफीम की खेप ला रहें दो धरे।

 

इन विकास कार्यों के माध्यमों से ऐतिहासिक मिंजर मेला चंबा को विकास के तोहफे देने की अपनी भूमिका को एक बार फिर से बखूबी निभाता हुआ प्रतीत हो रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *