मिंजर मेला: 3 Bollywood, 2 पंजाबी गायक मचाएंगे धमाल

3 सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली लोक गायक अपनी प्रतिभा पेश करेंगे

चंबा, ( विनोद ): ऐतिहासिक मिंजर मेला की 8 सांस्कृतिक संध्या में 5 संध्या Bollywood व पंजाबी गायकों के नाम रहेगी तो वही तीन सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध व लोक कलाकार अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करेंगे। मिंजर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने यह जानकारी दी।

 

मिंजर उत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष ने कहा कि 24 जुलाई को इस प्राचीन मेले का शुभारंभ हिमाचल के माननीय राज्यपाल द्वारा एतिहासिक चंबा चौगान में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार जिला चंबा की सभी पंचायतों में 24 जुलाई की सुबह 11 बजे चौगान में मिंजर ध्वजारोहण के समय अपनी पंचायतों में मिंजर ध्वजारोहण करे।

डी.सी.राणा ने बताया कि इस बार मिंजर मेला की थीम बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओ पर आधारित रहेगा। 31 जुलाई को मेले के समापन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मेले की समापन शोभायात्रा में जिला चंबा की प्राचीन लोक संस्कृतिक की झलक देखने को मिले इस दिशा में कई विशेष प्रयास किए जा रहे है।

ये भी पढ़ें: चरस सहित युवक धरा।

 

मिंजर महोत्सव की 8 सांंस्कृतिक संध्याओं में 5 सांस्कृतिक संध्याएं बालीबुड व पंजाबी गायकों के नाम रहेंगी। मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड गायक सलमान अली के नाम रहेगी तो वही 26 जुलाई को पंजाबी गायक रंजीत बाबा अपना कार्यक्रम पेश करेंगे। मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या का आकर्षण गायिका सुजाता मजूमदार रहेंगी।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता ने इस कांग्रेसी विधायक को झूठा कहा। 

 

30 जुलाई की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक नवराज हंस अपनी गायकी के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करेंगे। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड गायक ममता शर्मा रहेंगी और यह सांस्कृतिक संध्या रात्रि 12 बजे तक आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें: भाजपा के आरोप को कांग्रेस ने नकारा।

 

मिंजर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस बार मिंजर मेला की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित रहेगी। उन्होंने बताया कि सारेगामापा चंबा के गायक राजीव थापा के अलावा हिमाचल के कई अन्य लोक गायक अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *