×
10:53 am, Thursday, 3 April 2025

minjar fair 2024 : ऐतिहासिक चंबा चौगान की नीलामी का नया रिकार्ड बना

minjar fair 2024 Chamba Chowgan Auction make new record

minjar fair 2024 : ऐतिहासिक चंबा चौगान की नीलामी ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया। यह चौगान पहली बार अब तक की सबसे ऊंची 1 करोड़ 96 लाख 13 हजार 313 रुपए की दर से बिका।

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति व मिंजर मेला आयोजन समिति ने इस चौगान को बेचने के साथ ही अब चौगान के चारों हिस्सों को जहां बेचने में सफलता हासिल कर ली है तो दूसरी तरफ इसके माध्यम से अब तक की सबसे बड़ी रकम 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार 650 रुपए रुपए जुटाने में भी सफलता हासिल कर ली है। अपने आप में यह पहला मौका है कि जब चौगान के इन सभी उपरोक्त भागों से इतनी अधिक आय अर्जित हुई हो।

बीते वर्ष की बात करे तो वर्ष 2023 में चौगान के चारों भाग से मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति व मिंजर मेला आयोजन समिति को कुल 2 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपए प्राप्त हुए थे लेकिन इस बार 6 लाख 2 हजार 650 रुपये अधिक अर्जित किए है। अपने आप में यह एक नया रिकॉर्ड(new record) कायम हुआ है।


ऐसे में एक बात तो साफ हो गई है कि अबकी बार ऐतिहासिक मिंजर मेला(Historical Minjar Fair) को धूमधाम से आयोजित करने में अब मिंजर मेला आयोजन समिति को किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : इस रोज मिलेगा 8 करोड़ का तोहफा।

गौरतलब है कि मंगलवार को चौगान के भाग नंबर 1, 2, 3 व 4 को बेचने में तहबाजारी उप समिति व मिंजर मेला आयोजन समिति सफल रही। अबकी बार चौगान भाग-3 के मूल्य के सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज हुई है। विगत वर्ष यह चौगान साढ़े 15 लाख रुपए में नीलाम(auction) हुआ था लेकिन इस बार यह चौगान भाग 41 लाख 56 हजार रुपए में बिका। 

ये भी पढ़ें : केंद्र की यह योजना लोगों को रोजगार मुहैया करवा रही।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

minjar fair 2024 : ऐतिहासिक चंबा चौगान की नीलामी का नया रिकार्ड बना

Update Time : 11:36:03 pm, Tuesday, 9 July 2024

minjar fair 2024 : ऐतिहासिक चंबा चौगान की नीलामी ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया। यह चौगान पहली बार अब तक की सबसे ऊंची 1 करोड़ 96 लाख 13 हजार 313 रुपए की दर से बिका।

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति व मिंजर मेला आयोजन समिति ने इस चौगान को बेचने के साथ ही अब चौगान के चारों हिस्सों को जहां बेचने में सफलता हासिल कर ली है तो दूसरी तरफ इसके माध्यम से अब तक की सबसे बड़ी रकम 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार 650 रुपए रुपए जुटाने में भी सफलता हासिल कर ली है। अपने आप में यह पहला मौका है कि जब चौगान के इन सभी उपरोक्त भागों से इतनी अधिक आय अर्जित हुई हो।

बीते वर्ष की बात करे तो वर्ष 2023 में चौगान के चारों भाग से मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति व मिंजर मेला आयोजन समिति को कुल 2 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपए प्राप्त हुए थे लेकिन इस बार 6 लाख 2 हजार 650 रुपये अधिक अर्जित किए है। अपने आप में यह एक नया रिकॉर्ड(new record) कायम हुआ है।


ऐसे में एक बात तो साफ हो गई है कि अबकी बार ऐतिहासिक मिंजर मेला(Historical Minjar Fair) को धूमधाम से आयोजित करने में अब मिंजर मेला आयोजन समिति को किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : इस रोज मिलेगा 8 करोड़ का तोहफा।

गौरतलब है कि मंगलवार को चौगान के भाग नंबर 1, 2, 3 व 4 को बेचने में तहबाजारी उप समिति व मिंजर मेला आयोजन समिति सफल रही। अबकी बार चौगान भाग-3 के मूल्य के सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज हुई है। विगत वर्ष यह चौगान साढ़े 15 लाख रुपए में नीलाम(auction) हुआ था लेकिन इस बार यह चौगान भाग 41 लाख 56 हजार रुपए में बिका। 

ये भी पढ़ें : केंद्र की यह योजना लोगों को रोजगार मुहैया करवा रही।