×
10:32 am, Wednesday, 2 April 2025

मेडिकल कॉलेज चंबा ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साथ बदले दो घुटने

Medical College Chamba Big achievement : मेडिकल कॉलेज चंबा ने इतिहास रच डाला। उसने कनाडा एनआरआई रोगी के खराब दोनों घुटने बदले। मेडिकल कॉलेज चंबा में पहली बार इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।


चंबा, ( विनोद ): अक्सर अपनी कमियों की वजह से मेडिकल कॉलेज चंबा लोगों की नराजगी का केंद्र बना रहता है लेकिन यहां तैनात डॉक्टरों ने knee replacement करके प्रशंसा के पात्र बने हुए है। उनके काम की हर तरफ सराहना हो रही है।

इसकी वजह यह है कि मेडिकल कॉलेज चंबा के आर्थों विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से सफलतापूर्वक खराब घुटनों को बदलने में कामयाबी हासिल की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही रोगी के दोनों खराब घुटने एक साथ सफलतापूर्वक बदल दिए। Canada से आई 60 वर्ष से ऊपर आयु की महिला के दोनों घुटने खराब हो चुके थे जिस वजह से उसे चलने फिरने में बेहद दिक्कत पेश आती थी।

निजी अस्पताल की बजाए सरकारी मेडिकल काॅलेज में surgery करवानेे का फैसला लिया और इसके लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के डॉक्टरों पर भरोसा जताया। रोगी के विश्वास पर खरा उतरते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा के ऑर्थो विभाग के प्रमुख डाॅक्टर मानिक सहगल की अगुवाई में इस आपरेशन को करने का फैसला लियारोगी के दोनों खराब घुटनों को सफलतापूर्वक बदल कर महज 7 दिनों में उसे सकुशल घर भेज दिया।

 मेडिकल काॅलेज चंबा के प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता ने इस बात पर खुशी जताई कि सीमित संसाधनों के बावजूद उनके डॉक्टरों ने पहली बार एक ही रोगी के एक ही समय में दोनों खराब घुटनों को बदलने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि महज पांच वर्ष पहले वजूद में आए मेडिकल कॉलेज चंबा में कार्यरत चिकित्सक अपने अनुभव के माध्यम से जिला चंबा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में दिन-रात प्रयासरत है।

येे भी पढ़ें : जिला चंबा के बरोजगारों को चंड़ीगढ़ व हिमाचल में नौकरी पाने का मौका।

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के सफलता का श्रेय वह उन सभी चिकित्सों को देते है जिन्होंने एक बेहतर टीम भावना के साथ इस अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से इस मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनात चिकित्सकों ने कई ऐसे उपचार किए हैं जिन्हें करवाने केे लिए पहले लोगों को जिला चंबा से बाहर जाना पड़ता था।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में दर्दनाक हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की जान गई।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

मेडिकल कॉलेज चंबा ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साथ बदले दो घुटने

Update Time : 09:20:58 am, Wednesday, 20 November 2024

Medical College Chamba Big achievement : मेडिकल कॉलेज चंबा ने इतिहास रच डाला। उसने कनाडा एनआरआई रोगी के खराब दोनों घुटने बदले। मेडिकल कॉलेज चंबा में पहली बार इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।


चंबा, ( विनोद ): अक्सर अपनी कमियों की वजह से मेडिकल कॉलेज चंबा लोगों की नराजगी का केंद्र बना रहता है लेकिन यहां तैनात डॉक्टरों ने knee replacement करके प्रशंसा के पात्र बने हुए है। उनके काम की हर तरफ सराहना हो रही है।

इसकी वजह यह है कि मेडिकल कॉलेज चंबा के आर्थों विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से सफलतापूर्वक खराब घुटनों को बदलने में कामयाबी हासिल की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही रोगी के दोनों खराब घुटने एक साथ सफलतापूर्वक बदल दिए। Canada से आई 60 वर्ष से ऊपर आयु की महिला के दोनों घुटने खराब हो चुके थे जिस वजह से उसे चलने फिरने में बेहद दिक्कत पेश आती थी।

निजी अस्पताल की बजाए सरकारी मेडिकल काॅलेज में surgery करवानेे का फैसला लिया और इसके लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के डॉक्टरों पर भरोसा जताया। रोगी के विश्वास पर खरा उतरते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा के ऑर्थो विभाग के प्रमुख डाॅक्टर मानिक सहगल की अगुवाई में इस आपरेशन को करने का फैसला लियारोगी के दोनों खराब घुटनों को सफलतापूर्वक बदल कर महज 7 दिनों में उसे सकुशल घर भेज दिया।

 मेडिकल काॅलेज चंबा के प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता ने इस बात पर खुशी जताई कि सीमित संसाधनों के बावजूद उनके डॉक्टरों ने पहली बार एक ही रोगी के एक ही समय में दोनों खराब घुटनों को बदलने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि महज पांच वर्ष पहले वजूद में आए मेडिकल कॉलेज चंबा में कार्यरत चिकित्सक अपने अनुभव के माध्यम से जिला चंबा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में दिन-रात प्रयासरत है।

येे भी पढ़ें : जिला चंबा के बरोजगारों को चंड़ीगढ़ व हिमाचल में नौकरी पाने का मौका।

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के सफलता का श्रेय वह उन सभी चिकित्सों को देते है जिन्होंने एक बेहतर टीम भावना के साथ इस अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से इस मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनात चिकित्सकों ने कई ऐसे उपचार किए हैं जिन्हें करवाने केे लिए पहले लोगों को जिला चंबा से बाहर जाना पड़ता था।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में दर्दनाक हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की जान गई।