चंबा में कार्डियक इमरजेंसी पर कार्यशाल आयोजित हुई। सत्य साईं सेवा समिति चंबा ने मैक्स हॉस्पिटल मोहाली के सहयोग से इसका आयोजन किया। इसमें कार्डियोवस्कुलर थोरेसिक सर्जरी के सीनियर डायरेक्टर डॉ. दीपक पुरी मौजूद रहे।
चंबा, ( रेखा शर्मा ): चंबा कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में मैक्स हॉस्पिटल मोहाली में कार्डियोवस्कुलर थोरेसिक सर्जरी के सीनियर डायरेक्टर डॉ. दीपक पुरी ने हार्ट पेशेंट के अस्पताल पहुंचने तक दी जाने वाली लाइफ सेविंग कोशिशें के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने बताया कि दिल का दौरा, अचानक कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक सहित हृदय संबंधी जटिलताएं कार्डियक इमरजेंसी होती है। उन्होंने कहा कि हृदय संबंधी जटिलताओं में समय पर चिकित्सा सहायता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि आधुनिकीकरण के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी युवाओं में गतिहीन जीवनशैली और दोषपूर्ण आहार के साथ-साथ धूम्रपान की आदत बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें: चंबा में इन तारीखों को यह मुफ्त शिविर लगेगा।
दिल का दौरा पड़ने की लगातार बढ़ती घटनाओं के लिए यहीं जिम्मेदार है। डॉ. पुरी ने कहा कि युवाओं को उन जोखिम कारकों और लक्षणों के बारे में शिक्षित करना महत्वपूर्ण है जो हृदय रोग की शुरुआत का संदेह जानने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि जब तक एक्सपर्ट कार्डियक संबंधी फैसिलिटी उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक उन्हें गंभीर कार्डियक इमरजेंसी में बेसिक लाइफ सेविंग सहायता प्रदान करने में भी सक्षम होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: सलूणी स्कूल के बच्चों ने इस मौके पर धमाल किया।
डॉ. पुरी ने साधारण बेहोशी, कार्डियक बेहोशी, दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट के साथ-साथ स्ट्रोक के बीच अंतर को भी स्पष्ट किया ताकि एक्सपर्ट कार्डियक सहायता आने से पहले ही उचित बेसिक लाइफ सेविंग सहायता शुरू किया जा सके। इस मौके पर सत्य साईं सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल चोणा सहित अन्य सदस्यों सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।