×
2:14 am, Friday, 4 April 2025

हिमाचल का जिला चंबा के सुरंगानी में भीषण अग्निकांड, 10 क्वाटर्र जलकर राख

Massive fire in Chamba, 10 quarters burnt to ashes

Massive fire in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा के सुरंगानी में भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जली। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस आग की घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। 

चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले सुरंगाणी में भीषण आग की घटना घटी। आग की घटना बीते शनिवार की रात को घटी। यह घटना nhpc के सुरंगानी में मौजूद बैरा-स्यूल पावर स्टेशन की कॉलोनी में लगी। बताया जाता कि शनिवार रात करीब 10 बजे यह भीषण आग उस वक्त लगी जब एनएचपीसी के 10 क्वार्टर में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ अपने क्वार्टर में मौजूद थे। 

जैसे ही आग लगी तो क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने शोर मचाया जिस वजह से समय रहते इन क्वार्टर में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग इतनी तेजी के साथ फैली की एक के बाद एक सभी 10 क्वार्टर आग की चपेट में आ गए और देखते ही देखते जल कर राख हो गए। बताया जाता है कि इन क्वाटरों में मौजूद gas cylinder आग की चपेट में आने से एक-एक करके फटे जिस वजह से आग और तेजी के साथ फैली।

गैस सिलेंडरों के फटने की वजह से धमकों की आवाजें सुने कर सुरगानी व आसपास के क्षेत्रों के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उधर इस घटना के बारे में जब एनएचपीसी के अधिकारियों को पता चला तो वे भी मौके पर पहुंचे तो साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और घंटों प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई।

प्रथम दृष्टि में आग लगने की वजह बिजली शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन जांच पड़ताल के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की इस घटना में इन सरकारी क्वार्टर में रहने वालों को कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन आग में उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बस यात्री से चरस बरामद।

लोगों का कहना है कि चूंकि रात 10 बजे यह आग की घटना घटी जिस वजह से लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, अगर यह घटना आधी रात को घटती को जानमाल का नुकसान हो सकता था। फिलहाल प्रभावितों को nhpc फील्ड हॉस्टल में ठहराया गया है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के चुराह में भीषण आग की घटना घटी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

हिमाचल का जिला चंबा के सुरंगानी में भीषण अग्निकांड, 10 क्वाटर्र जलकर राख

Update Time : 01:57:06 pm, Sunday, 24 November 2024

Massive fire in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा के सुरंगानी में भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जली। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस आग की घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। 

चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले सुरंगाणी में भीषण आग की घटना घटी। आग की घटना बीते शनिवार की रात को घटी। यह घटना nhpc के सुरंगानी में मौजूद बैरा-स्यूल पावर स्टेशन की कॉलोनी में लगी। बताया जाता कि शनिवार रात करीब 10 बजे यह भीषण आग उस वक्त लगी जब एनएचपीसी के 10 क्वार्टर में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ अपने क्वार्टर में मौजूद थे। 

जैसे ही आग लगी तो क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने शोर मचाया जिस वजह से समय रहते इन क्वार्टर में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग इतनी तेजी के साथ फैली की एक के बाद एक सभी 10 क्वार्टर आग की चपेट में आ गए और देखते ही देखते जल कर राख हो गए। बताया जाता है कि इन क्वाटरों में मौजूद gas cylinder आग की चपेट में आने से एक-एक करके फटे जिस वजह से आग और तेजी के साथ फैली।

गैस सिलेंडरों के फटने की वजह से धमकों की आवाजें सुने कर सुरगानी व आसपास के क्षेत्रों के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उधर इस घटना के बारे में जब एनएचपीसी के अधिकारियों को पता चला तो वे भी मौके पर पहुंचे तो साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और घंटों प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई।

प्रथम दृष्टि में आग लगने की वजह बिजली शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन जांच पड़ताल के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की इस घटना में इन सरकारी क्वार्टर में रहने वालों को कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन आग में उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बस यात्री से चरस बरामद।

लोगों का कहना है कि चूंकि रात 10 बजे यह आग की घटना घटी जिस वजह से लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, अगर यह घटना आधी रात को घटती को जानमाल का नुकसान हो सकता था। फिलहाल प्रभावितों को nhpc फील्ड हॉस्टल में ठहराया गया है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के चुराह में भीषण आग की घटना घटी।