चुराह में Maruti car accident 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

नकरोड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई

चंबा, ( विनोद ): चुराह में Maruti Car accident हुआ जिसमें सवार 1 व्यक्ति घायल हुआ। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा से मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

जानकारी के अनुसार चुराह उपमंडल के दायरे में आने वाले थल्ली-नकरोड़ पर थकिवा नामक गांव के समीप एक मारुति कार taxi दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे मक्की के खेत में जा पहुंची। इस कार में चालक सहित एक व्यक्ति सवार था जिसे चोटे आई।

 

उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने उसे सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया। दुर्घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस थाना तीसा के दायरे में आने वाली पुलिस चौकी नकरोड़ से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और इस बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में कहां 2 वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हुई ?

 

दुर्घटना स्थल गांव से दूर होने की वजह से किसी ने इस हादसे को होते हुए नहीं देखा लेकिन लोगों ने पुलिस को बताया कि यह कार सोमवार की सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई। स्थानीय लोगों ने ही कार में सवार एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही।
ये भी पढ़ें: इस उपमंडल के 200 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी ? 

 

पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उसे तीसा से मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जब online उसकी जानकारी जुटाई तो यह कार टैक्सी तीसा की एक महिला के नाम पर दर्ज पाई।
ये भी पढ़ें: जिला के किस अधिकारी को नोटिस हुआ जारी ?

 

पुलिस ने जब उक्त महिला के साथ संपर्क किया तो उसने इस बारे जानकारी नहीं होने की बात कही तो साथ ही गाड़ी चालक का नंबर दिया। पुलिस ने गाड़ी चालक के नंबर से संपर्क किया तो वह बंद आया। मंगलवार को नकरोड़ पुलिस मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती घायल कार सवार से बात करके उसका ब्यान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई को अमल में लाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *