मणिमहेश यात्रा-2023: पहली बार हड़सर से डल झील के बीच नालों पर यह व्यवस्था होगी-तंवर

भरमौर, ( ठाकुर ): मणिमहेश यात्रा-2023 की तैयारियों को लेकर भरमौर प्रशासन ने कमर कसी। इसके लिए प्रशासन भरमौर ने हड़सर से डल झील तक के पैदल रास्ते के बीच में आने वाले नालों पर इस मर्तबा यात्रियों की आवाजाही के लिए पोर्टेबल पुल स्थापित करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए। एडीसी नवीन तंवर ने लोक निर्माण मंडल भरमौर को इन पुलों को जल्द से जल्द स्थापित करने के आदेश जारी किए है। साथ ही होली घाटी के कलाह गांव से होकर होने वाली मणिमहेश परिक्रमा यात्रा के पैदल रास्ते का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

 

भरमौर उपमंडल मुख्यालय भरमौर में मणिमहेश यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि पहली बार इन पुलों को स्थापित किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा कि यात्रा के समापन होने पर इन्हें निकाल कर सुरक्षित रखा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले रास्ते में पड़ने वाले नालों पर अस्थाई पुलों का ही निर्माण किया जाता था। जुलाई माह में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नालों के उफान पर आने के चलते यह बह गई है। बैठक में एडीसी ने सभी विभागीय अधिकारियों को यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों का तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

न्होंने सड़क मार्गो, बेहतर पेयजल, विद्युत आपूर्ति और शौचालयों की उचित व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की यात्रा से संबंधित तैयारियों के उचित प्रबंधों को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए। उन्होंने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए हड़सर से डल झील तक बिजली व्यवस्था का उचित प्रबंध बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने होली घाटी के तियारी कलाह के पैदल रास्ते से होने वाली परिक्रमा यात्रा के मद्देनजर रास्ते को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए है। 

 

ये भी पढ़ें: यातायात नियमों की अवहेलना पर होगी यह कार्रवाई।

 

एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि हड़सर से लेकर डल झील तक के पैदल रास्ते को लगभग तैयार कर लिया गया है। यात्रा को लेकर सभी विभागों द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डा. राकेश भंगालिया, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक चंदेल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चौधरी, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग केवल सिंह, पुलिस निरीक्षक हरनाम सिंह उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने यहां लिया नुक्सान का जायजा।