दशनाम जूना अखाड़ा के श्री महंत यतिंद्र गिरी ने जानकारी दी
चंबा, (विनोद): Manimahesh Chadi 7 दिन की लंबी पैदल यात्रा करके डल पहुंचेगी। यह छड़ी मुबारक चंबा के दशनाम जूना अखाड़ा से 26 अगस्त को रवाना होगी और विभिन्न पड़ावों से गुजरते हुए एक सप्ताह की पैदल यात्रा करके यह मणिमहेश डल झील पर पहुंचेगी। दशनाम जूना अखाड़ा के श्री महंत यतिंद्र गिरी ने बुधवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।
श्री महंत ने बताया कि इस पवित्र मणिमहेश छड़ी यात्रा के देश के विभिन्न अखाड़ों से आए साधु महात्मा शामिल होंगे और दो वर्षों के बाद यह छड़ी यात्रा पूरे धूमधाम के साथ दशनाम अखाड़ा चंबा से रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि छड़ी का पहला पड़ाव जुलाहकड़ी, दूसरा राख, तीसरा दुर्गठी, चौथा भरमौर, पांचवा हड़सर, छठा धनछो व सातवा तथा आखिरी पड़ाव मणिमहेश डल पर रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन विशेषकर उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने इस छड़ी यात्रा को लेकर बेहद रूचि दिखाई है और साधुओं की इस यात्रा को लेकर उन्होंने सभी पुख्ता प्रबंध करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि यह छड़ी यात्रा दशनाम अखाड़ा से उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा द्वारा भगवान दत्तात्रेय की आरती व मणिमहेश छड़ी की पूजा करने के बाद रवाना होगी। उन्होंने कहा कि इस मौके पर दशनाम अखाड़ा चंबा द्वारा लंगर का आयोजन भी किया गया है।
ये भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय महासचिव का चंबा दौरे आज।