Manimahesh Air Service प्रभावित, 350 श्रद्धालु ही लाभ ले पाए

लोग दिन भर बारी आने का इंतजार करते रहे लेकिन निराशा हाथ लगी

भरमौर, (ठाकुर): Manimahesh Air Service धुंध के चलते दोपहर बाद बाधित रही। इस कारण हवाई सेवा से मणिमहेश यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को निराशा हुई। अब रविवार को फिर से हेलीकाप्टर के उड़ान भरने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार शनिवार को इस हवाई उड़ान का 350 श्रद्धालु लाभ उठाने में कामयाब रहे। करीब 12 बार हेलीकॉप्टर ने भरमौर-गौरीकुंड के बीच उड़ाने भरी। इन उड़ाने के चलते 350 यात्री भरमौर से गौरीकुंड व गौरीकुंड से भरमौर के बीच का हवाई सफर तय करने में सफल रहे।

भरमौर प्रशासन की बात करे तो वह मणिमहेश यात्रा को सफलतापूर्वक अंजाम देने में जुटा हुआ है। इन दिनों मणिमहेश यात्रा अपने पूरे शबाब पर है। हर दिन हजारों लोग भरमौर पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों भरमौर पूरी तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा हुआ है।

ये भी पढ़ें: केंद्र की टीम तबाही के निशानों को देखेगी।

 

बार-बार मौसम का मिजाज बिगड़ने से मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को मानसिक परेशानी उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। शनिवार को सुबह हवाई सेवा शुरू होने से लोगों में यह उम्मीद जगी कि आज पूरा दिन भर हवाई सेवा के सुचारू रहने से उन्हें अपनी यह यात्रा पूरी करने में सुगमता रहेगी लेकिन दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर सेवा बंद हो गई।
ये भी पढ़ें: पांगी के अधिकारी इस सराहनीय कार्य को अंजाम देंगे।

 

इस पर जब लोगों ने हवाई सेवा देने वाली कंपनी के कर्मियों से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि गौरीकुंड में धुंध होने की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा। इसलिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद करनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें: भरमौर विधायक ने पांगी को यह तोहफा दिया।
श्रद्धालु दिन भर मौसम के रुख में बदलाव होने पर दोबारा से हवाई सेवा के सुचारू होने की उम्मीद लगाए बैठे रहें लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। मौसम ने हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी जिस वजह से शनिवार को चंद हवाई उड़ाने भरमौर-गौरीकुंड के बीच हो पाई।

एसडीएम भरमौर असीम सूद ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गौरीकुंड में धुंध होने के चलते हवाई उड़ाने दोपहर बाद नहीं हो पाई। उम्मीद है कि रविवार को मौसम लोगों का साथ देगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *