मणिमहेश-चंबा के बीच की दूरी को 6 दिनों में पैदल तय करेगी यह दशनाम छड़ी
चंबा, 7 सितंबर (विनोद): मंगलवार को जिला मुख्यालय से मणिमहेश के लिए पवित्र दशनाम छड़ी रवाना हुई। दशनाम अखाड़ा चंबा के महंत यतिन्त्र गिरी की अगुवाई में यह प्राचीन छड़ी यात्रा 6 दिनों के भीतर चंबा से मणिमहेश के बीच की दूरी को पैदल तय करते हुए 12 सितंबर को मणिमहेश डल पर पहुंचेगी।
अगली सुबह करीब 7 बजे यह छड़ी मणिमहेश डल में डुबकी लगाएगी। इस छड़ी के पवित्र डल में डुबकी लगाने के साथ ही यह मणिमहेश यात्रा संपन्न हो जाएगी। मंगलवार की शाम करीब चार बजे यह दशनाम छड़ी मणिमहेश के लिए धूमधाम से कोविड के नियमों की अनुपालन के बीच मणिमहेश के लिए रवाना हुई।
इस छड़ी यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों व अखाड़ों से आए साधु संत शामिल है। मंगलवार को यह छड़ी अपने पहले पड़ाव यानी जुलाहकड़ी के श्रीराधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी तो बुधवार को वह मैहला के लिए रवाना होगी। इस तरह से 6 पड़ाव लगाते हुए मणिमहेश पहुंचेगी।
महंत ने व्यवस्था पर रोष जताया तो विधायक पवन नैयर व एस.डी.एम. चंबा ने मौके पर पहुंच कर मनाया
दशनाम अखाड़ा के महंत यतीन्द्र गिरी ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बगैर प्रसाद लिए ही साधुओं को पड़ाव की तरफ बढ़ने को कहा तो मौके पर मौजूद लोगों ने महंत व साधुओं की इस नाराजगी के बारे में सदर विधायक पवन नैयर को सूचना दी जिसके चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक लक्ष्मीनाथ परिसर पहुंचे और उन्होंने नाराज साधुओं को मनाया।