×
10:33 am, Wednesday, 2 April 2025

Mandi Crime News : पंजाब के युवकों का हिमाचल में यह नया कारनामा, पंजाब को शर्मशार किया

Mandi Crime News Himachal student dragged for 30 meters

Himachal student dragged : पंजाबी युवकों ने हिमाचली छात्रा को 30 मीटर तक घसीटा, फिर फेंक दिया। इस नये कारनामे का CCTV Video सामने आया जिसके आधार पर हिमाचल पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों को दबौचा।

मंडी ( ब्यूरो ):  हिमाचल के मंडी जिला(Mandi District) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे लेकर लोगों में बेहद रोष है। जानकारी के अनुसार शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे(Mandi-Pathankot National Highway) पर सड़क किनारे बैग लेकर खड़ी हिमाचल की छात्रा(Himachal student) के साथ पंजाब से आए युवकों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया।

सड़क किनारे खड़ी नेहा नाम की कॉलेज छात्रा जो कि कॉलेज से घर को लौट रही थी और दोपहर करीब 3 बजे एहजू बाजार में एनएच किनारे खड़ी थी तो एक स्विफ्ट कार नंबर UP14CB0124 आई जिसमें पंजाब के युवक सवार थे ने छात्रा के हाथ से बैग छीन लिया।

चूंकि बैग छात्रा के गले में लटका था जिस वजह से छात्रा को भी आरोपी गाड़ी के साथ घसीटकर ले गए। जब छात्रा करीब 20 से 30 मीटर दूरी तक घसीटती हुई पहुंची तो एक आरोपी ने छात्रा को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और कार सहित मौके से फरार हो गए। इस घटना में छात्रा को चोटें आई और बैजनाथ(Baijnath) अस्पताल में उपचाराधीन है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पंचायत उपप्रधान ने इस घटना बारे पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने गुम्मा के पास नाका लगाकर स्विफ्ट कार में भाग रहे आरोपी युवकों को कार सहित दबौच लिया।  आरोपियों की पहचान सनमप्रीत सिंह, अर्पित और कुलविंदर सिंह सभी निवासी मुक्तसर(muktsar) पंजाब(punjab) के रूप में हुई। जिनकी उम्र 20 से 22 वर्ष की बताई जा रही है। बताया जाता है कि छात्रा का बैग छीनने के बाद इन युवकों ने अपनी कार से चार गाड़ियों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया। यही नहीं उन्होंने अपनी कार की नंबर प्लेट भी बदली ताकि कोई उनकी पहचान न कर सके। 

ये भी पढ़ें : इस दिन होगा मणिमहेश 2024 का पहला शाही स्नान।

SHO पुलिस थाना जोगिंद्रनगर(Police Station Jogindernagar) अश्वनी शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक कुल्लू-मनाली(Kullu Manali) घूमने जा रहे थे। उन्होंने एहजू बाजार में इस आपराधिक घटना(criminal incident) को अंजाम दिया जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : पठानकोट-चंबा एनएच पर बोलेरो गिरी, दो घायल हुए।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Mandi Crime News : पंजाब के युवकों का हिमाचल में यह नया कारनामा, पंजाब को शर्मशार किया

Update Time : 02:15:21 pm, Sunday, 21 July 2024

Himachal student dragged : पंजाबी युवकों ने हिमाचली छात्रा को 30 मीटर तक घसीटा, फिर फेंक दिया। इस नये कारनामे का CCTV Video सामने आया जिसके आधार पर हिमाचल पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों को दबौचा।

मंडी ( ब्यूरो ):  हिमाचल के मंडी जिला(Mandi District) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे लेकर लोगों में बेहद रोष है। जानकारी के अनुसार शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे(Mandi-Pathankot National Highway) पर सड़क किनारे बैग लेकर खड़ी हिमाचल की छात्रा(Himachal student) के साथ पंजाब से आए युवकों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया।

सड़क किनारे खड़ी नेहा नाम की कॉलेज छात्रा जो कि कॉलेज से घर को लौट रही थी और दोपहर करीब 3 बजे एहजू बाजार में एनएच किनारे खड़ी थी तो एक स्विफ्ट कार नंबर UP14CB0124 आई जिसमें पंजाब के युवक सवार थे ने छात्रा के हाथ से बैग छीन लिया।

चूंकि बैग छात्रा के गले में लटका था जिस वजह से छात्रा को भी आरोपी गाड़ी के साथ घसीटकर ले गए। जब छात्रा करीब 20 से 30 मीटर दूरी तक घसीटती हुई पहुंची तो एक आरोपी ने छात्रा को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और कार सहित मौके से फरार हो गए। इस घटना में छात्रा को चोटें आई और बैजनाथ(Baijnath) अस्पताल में उपचाराधीन है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पंचायत उपप्रधान ने इस घटना बारे पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने गुम्मा के पास नाका लगाकर स्विफ्ट कार में भाग रहे आरोपी युवकों को कार सहित दबौच लिया।  आरोपियों की पहचान सनमप्रीत सिंह, अर्पित और कुलविंदर सिंह सभी निवासी मुक्तसर(muktsar) पंजाब(punjab) के रूप में हुई। जिनकी उम्र 20 से 22 वर्ष की बताई जा रही है। बताया जाता है कि छात्रा का बैग छीनने के बाद इन युवकों ने अपनी कार से चार गाड़ियों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया। यही नहीं उन्होंने अपनी कार की नंबर प्लेट भी बदली ताकि कोई उनकी पहचान न कर सके। 

ये भी पढ़ें : इस दिन होगा मणिमहेश 2024 का पहला शाही स्नान।

SHO पुलिस थाना जोगिंद्रनगर(Police Station Jogindernagar) अश्वनी शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक कुल्लू-मनाली(Kullu Manali) घूमने जा रहे थे। उन्होंने एहजू बाजार में इस आपराधिक घटना(criminal incident) को अंजाम दिया जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : पठानकोट-चंबा एनएच पर बोलेरो गिरी, दो घायल हुए।