प्रसिद्ध भलेई मंदिर को Congress Party का कार्यालय बना दिया

चंबा, (विनोद): प्रसिद्ध भलेई मंदिर परिसर को Congress Party का कार्यालय बना दिया गया है जिसके चलते इस बारे में उपायुक्त चंबा से शिकायत करके मामले की जांच करने व प्रभावी कदम उठाने की मांग की जाएगी। एपीएमसी के चेयरमैन व डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता डी.एस. ठाकुर ने यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि भलेई मंदिर परिसर लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है लेकिन उसमें कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। किसी भी राजनैतिक दल की गतिविधियों को अंजाम देकर मंदिर कमेटी ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इस मंदिर के प्रति लोगों के असीम श्रद्धा है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस मंदिर परिसर में राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित करके यहां लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने के कार्य को अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ें: मिंजर के दौरान एक और उत्सव आयोजित होगा।

 

उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि कांग्रेस पार्टी जो कि अब हिमाचल से भी पूरी तरह से साफ होने वाली है अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा का पूरा करने के लिए मंदिरों का प्रयोग करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने से भी गुरेज नहीं कर रही है।

ठाकुर ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि भलेई माता मंदिर कमेटी इस मामले के कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आती है जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस के कार्यक्रमों से कोई सरोकार नहीं है लेकिन मंदिरों में राजनैतिक कार्यक्रमों को आयोजित करना सरासर गलत है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में स्कूटी सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद।

 

लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त चंबा से इस मामले की शिकायत करके प्रभावी कदम उठाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां तक डल्हौजी के विकास की बात है तो प्रदेश मुख्यमंत्री के आर्शिवाद से इस विधानसभा क्षेत्र में बीते साढ़े चार वर्षों के दौरान करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को अंजाम दिया गया।

 

ये भी पढ़ें: मिंजर के लिए इन कलाकारों का ऑडिशन शुरू।

 

cm जयराम ठाकुर ने इस विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, शिक्षण संस्थानों को खुलवाने में कोई कंजूसी नहीं दिखाई तो साथ ही बड़ी-बड़ी पेयजल योजनाओं की क्षेत्र वासियों को सौगात दी है।
ये भी पढ़ें: अब तक चौगान के तीन भाग इतने के बिके।

 

उन्होंने कहा कि डल्हौजी के लोगों ने अब भाजपा को यहां से जीत दिलाने का जो निर्णय ले लिया है उसी का प्रमाण है कि हर दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ का साथ छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।