Loh Tikri demand : जिला चंबा का चुराह उपमंडल का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोह टिकरी में साइंस स्ट्रीम नहीं होने से यहां के बच्चे वैज्ञानिक, डाक्टर व इंजिनीयर बनने के अपने सपनों को पूरा करने में असमर्थ है।
चुराह, ( ब्यूरो): चुराह विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोह टिकरी में विद्यार्थी चाहकर भी विज्ञान संकाय नहीं पढ़ पा रहे हैं। परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के बच्चे वैज्ञानिक(Scientist), इंजीनियर(Engineer) और डॉक्टर(Doctor) बनने के अपने सपने को पूरा करने में सक्षम नहीं है। आर्थिक रूप से समृद्ध परिवार के बच्चे विज्ञान संकाय की शिक्षा पाने के लिए 80 किलोमीटर की दूरी तय कर यह शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं लेकिन गरीब परिवार के बच्चों के लिए इससे वंचित रहना पड़ता है।
इस वजह से उन्हें आर्टस की शिक्षा(Education) से ही काम चलाना पड़ रहा है। अफसोस की बात है कि आज तक किसी ने भी टिकरीगढ़ को साईंस स्ट्रीम(science stream) की शिक्षा सुविधा मुहैया करवाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। लंबे समय से क्षेत्र के लोग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहटिकरी में विज्ञान संकाय की शिक्षा सुविधा मुहैया करवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह मांग(Demand) अधूरी है।
ये भी पढ़ें : जिला का यह स्कूल अध्यापकों को तरस रहा।
लोह टिकरी स्कूल की बात करे तो यह 15 पंचायतों का केंद्र बिंदु(Focal point) है। ऐसे में यहां विज्ञान संकाय न होने से स्थानीय लोगों में रोष(Fury) है। लोह टिकरी स्कूल में छठी से 12वीं कक्षा के करीब 350 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अभिभावकों में प्रताप चंद, रवि कुमार, हंसराज, केवल, मनोज कुमार, किशोर और देवी सिंह ने सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की है कि लोह टिकरी पाठशाला में विज्ञान संकाय शुरू करवाया जाए।
ये भी पढ़ें : सलूणी में पहली बार इसका आयोजन होने से उत्साह।