चंबा, ( रेखा शर्मा ): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव बोले कि नशे की कुरीति खत्म करने को सब आगे आए ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। शनिवार को सुल्तानपुर व खंड विकास कार्यालय मैहला सभागार कक्ष में नशाखोरी के खिलाफ आयोजित विशेष जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि नशे के पदार्थों के बढ़ते सेवन के कारण युवा अपने उद्देश्य से दूर हो रहे हैं इसलिए आज की पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को एनडीपीएस अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिक समाज को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं के विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
इनका उद्देश्य दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में व्यापक जागरूकता लाना है। उन्होंने समाज को प्रभावित करने वाले नशीली दवाओं के खतरे के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि सर्वोत्तम परिणामों के लिए जिला स्तर पर पर्याप्त जागरूकता और निवारक उपाय लागू किए जाने चाहिए।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा के नये डीएसपी क्या बोले,यहां पढ़े।
मोयॉन्ग ने पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अधिक सतर्क रहने और इस उपद्रव में शामिल नशीली दवाओं के विपणनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी पदार्थ का सेवन न करें जिससे नशा होता है तथा ऐसे व्यक्तियों के साथ भी न रहे जो नशा करते हैं।
ये भी पढ़ें: चंबा में यहा दिखा तेंदूआ, कैमरे में हुआ कैद।
इस दौरान अधिवक्ता नवीन सिंह व कार्तिक नेगी,ने बच्चों विभिन्न अधिनियमों के बारे जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य, पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा नशे से बचाव और दुष्प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत इंस्पेक्टर कयुम खान, एएसआई संजय कुमार, अशोक कुमार, गगनदीप सिंह प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।