चंबा सदर विधायक पवन नैयर ने मंदिर ट्रस्ट की बैठक में निर्देश दिए
चंबा, ( रेखा शर्मा ): Laxminath Temple की संपत्ति पर कब्जा करने वालों को खिलाफ मंदिर ट्रस्ट शीघ्र प्रभावी कार्रवाई अमल में लाएगा। चंबा सदर विधायक पवन नैयर की अगुवाई में सोमवार को मंदिर ट्रस्ट की आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीएम चंबा अरुण शर्मा व तहसीलदार चंबा सहित ट्रस्ट के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य शामिल रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए चंबा सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि मंदिर में वर्षों से चली आ रही धार्मिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में किसी प्रकार की बाधा पैदा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ ट्रस्ट प्रभावी कदम उठाए।
बैठक में शामिल ट्रस्ट के गैर सरकारी सदस्यों ने बताया कि मंदिर की कुछ दुकानों व मकानों में कुछ लोग वर्षों से रह रहें हैं लेकिन अफसोस की बात है कि वह बीते कई वर्षों से मंदिर को अपना किराया चुकता करने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। यही नहीं कुछ तो महज 2 व 3 रुपए प्रति माह दिए जाने वाले किराये को भी चुकता नहीं कर पा रहे है।
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि कुछ लोग तो श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर की जमीनों पर कब्जा किए हुए हैं तो कुछ किरायेदार दुकानदारों ने अपनी दुकानों को ऊंचे दामों पर सबलेट कर रखा है। ऐसे किरायेदारों के खिलाफ ट्रस्ट को प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मंदिर को उसकी संपत्ति से उचित आय प्राप्त हो।
बैठक में इस बात पर भी हैरानी जताई गई कि सदियों पुराने इस मंदिर के खर्चे आदि के रिकार्ड की पारदर्शिता सवालों के घेरे में घिरी हुई है। इसकी वजह यह है कि ट्रस्ट के पास अभी तक मंदिर की पूरी संपत्ति के साथ पैसों के लेन-देन के बारे में भी विस्तृत जानकारी नहीं है। ऐसे में एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने कहा कि जल्द ही ट्रस्ट इस आधी-अधूरी व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है।