Himachal News : भांग पकोड़े का नशा सिर चढ़ा, दो घंटे तक खेत में बाइक दौड़ाता रहा

Kullu Bhang Pakora

Kullu Bhang Pakora : होली व शिवरात्रि के मौके पर भांग के पकोड़े कई जगहों पर खाने का रिवाज है। नशे से भरपूर इन पकोड़े कई बार मुसीबत में डाल देते हैं। हिमाचल का कुल्लू जिला में ऐसा ही मामला सामने आया है।

Kullu News : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू(Kullu) जिला के मौहल में एक युवक ने भांग के पकोड़े खाए जिसका नशा इस कदर सिर चढ़ा की नशे में धुत्त होकर खेत में 2 घंटे बाइक दौड़ाता रहा। यह तो अच्छा हुआ कि बाइक का पैट्रोल(petrol) खत्म हो गया जिस कारण मोटरसाइकिल(Motorcycle) रुका वरना न जाने क्या हो जाता। 

हालांकि इससे पहले कई लोग युवक को रोकने का प्रयास करते रहे लेकिन वह नहीं रुका। लोग उसके करीब नहीं जा सके क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि बाइक को रोकने आगे गए तो कहीं उन्हें बाइक(Bike) से कुचल न दे। जान को खतरा पैदा न हो इसलिए लोग इसे रोकने के लिए ज्यादा नजदीक नहीं गए। जब युवक रुका तो लोगों ने उसे पूछा कि ऐसा क्यों किया ताे वह अजीब-सी बातें करने लगा। 

ये भी पढ़ें :  भाजपा ने इसे बनाया अपना तुरप का पत्ता।

इस दौरान होली(holi) मनाकर उसके दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने लोगों को बताया कि इस युवक को कुल्लू में किसी ने भांग के पकौड़े खिला दिए थे। इसके बाद वह कुल्लू से वापस मौहल की तरफ को मुड़ गया। इसके बाद लोगों ने युवक को दही आदि खिलाया ताकि उसका नशा उतर सके। इलाका वासियों मुनीश और करण ने बताया कि कुल्लू का ढालपुर मैदान(Dhalpur Maidan) में होली मनाने आए कुछ लोग भांग वाले पकौड़े(Bhang Pakodas) लेकर आए थे जिन्हें कुछ लोगों ने खाया। जिस वजह से कुछ लोगों में नशा सिर चढ़ कर बोलने लगा।

ये भी पढ़ें : होली पर सीएम सुक्खू ने बड़ा ब्यान दिया।