चंबा, ( विनोद ): हिमाचल सरकार ने विभिन्न जिलाें की जिला योजना समिति व 20 सूत्री कार्यक्रम की कमेटियों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। देश के आकांक्षी जिला चंबा की बात करे तो इस जिला को विकास की राह पर लाने का जिम्मा हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठनिया को सौंपा है।
पठानिया को जिला योजना समिति व 20 सूत्री कार्यक्रम की रिव्यू कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। अब जिला चंबा में होने वाली जिला योजना समिति व 20 सूत्री कार्यक्रम की आयोजित होने वाली बैठकों की अध्यक्षता कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे। इन बैठकों के माध्यम से इन कमेटियों के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा कुलदीप सिंह पठानिया के सम्मुख स्थानीय समस्याओं को उठाया जाएगा और उनके निवारण के लिए प्रशासन व संबन्धित विभाग को पठानिया निर्देश देंगे।
बड़ी जिम्मेवारी, बड़ी चुनौती
सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष को सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। यही मायने में यह बड़ी जिम्मेवारी एक बड़ी चुनौती है। गौरतलब है कि जिला चंबा देश के आकांक्षी जिलों की सूची में शुमार है। यहां विकास को कागजों से बाहर निकाल कर धरातल पर लाना एक बड़ी जिम्मेवारी है। कई जनसमस्याएं मुंह उठाए खड़ी हैं जिस वजह से जिला चंबा की जनता को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: चंबा के विकास में अब यह बाधा नहीं बनेगा।
क्या है जिला योजना समिति
जिला योजना समिति की बात करे तो पंचायतों व नगर पालिकाओं द्वारा तैयार की गई योजनाओं को समेकित करने और संपूर्ण जिला के लिए विकास योजना का प्रारूप तैयार करने हेतु सरकार प्रत्येक जिले में एक जिला योजना समिति का गठन करती है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड निवासी की चंबा में गई जान।