×
2:53 am, Friday, 4 April 2025

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास तीसा में वॉल पेंटिंग ने मन मोहा

Kasturba Gandhi Girls School Hostel Tissa's

Kasturba Gandhi Girls School Hostel Tissa’s : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास तीसा की बालिकाओं ने चित्रकला में हाथ आजमाया। बालिकाओं की प्रतिभा को देख हर कोई दंग रह गया।

चंबा, ( रेखा शर्मा ): कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं की प्रतिभा को बाहर लाने के साथ उनमें निखार लाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास(hostel) तीसा में चित्रकला का आयोजन किया गया।

तीसा की बालिकाओं ने बेहतरीन वॉल पेंटिंग से छात्रावास को आकर्षक बनाया। टाइप 3 छात्रावास की वार्डन इंदिरा व टाइप 4 की वार्डन सुनीता ने बताया कि 12वीं कक्षा की तनु, दीक्षा ललिता, 11वीं कक्षा की चेतेश्वरी, दसवीं कक्षा की अनीता, सपना, दसवीं कक्षा की अंकिता, गीतांजलि, पूनम, भावना, नवमी कक्षा की कोमल, मुस्कान, ने अपने हाथों से सुंदर पेंटिंग करके हॉस्टल परिसर को बहुत ही सुंदर बना दिया है।

जिला छात्रावास समन्वयक डॉक्टर कविता बिजलवान ने बताया कि वर्तमान में जिला चंबा के तीसा में 2 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास समग्र शिक्षा के अंतर्गत चल रहे हैं जिसमें 120 बालिकाएं छात्रावास की सुविधा ग्रहण कर रही हैं। इन छात्रावास में बालिकाओं के रहने ठहरने की सारी सुविधा समग्र शिक्षा के अंतर्गत की जाती है। 

ये भी पढ़ें : हिमाचल सरकार से यह वर्ग बहुत खफा, यह मांग की।

बालिकाओं को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण भी समय-समय पर दिया जाता है जिससे उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को स्थान मिल सके। जिला उप शिक्षा निदेशक गुणवत्ता व जिला परियोजना अधिकारी भाग सिंह चौहान ने बालिकाओं की पेंटिंग की बहुत ही सराहना की तथा इसी  प्रकार से आगे भी कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास तीसा में वॉल पेंटिंग ने मन मोहा

Update Time : 11:29:07 pm, Tuesday, 12 November 2024

Kasturba Gandhi Girls School Hostel Tissa’s : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास तीसा की बालिकाओं ने चित्रकला में हाथ आजमाया। बालिकाओं की प्रतिभा को देख हर कोई दंग रह गया।

चंबा, ( रेखा शर्मा ): कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं की प्रतिभा को बाहर लाने के साथ उनमें निखार लाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास(hostel) तीसा में चित्रकला का आयोजन किया गया।

तीसा की बालिकाओं ने बेहतरीन वॉल पेंटिंग से छात्रावास को आकर्षक बनाया। टाइप 3 छात्रावास की वार्डन इंदिरा व टाइप 4 की वार्डन सुनीता ने बताया कि 12वीं कक्षा की तनु, दीक्षा ललिता, 11वीं कक्षा की चेतेश्वरी, दसवीं कक्षा की अनीता, सपना, दसवीं कक्षा की अंकिता, गीतांजलि, पूनम, भावना, नवमी कक्षा की कोमल, मुस्कान, ने अपने हाथों से सुंदर पेंटिंग करके हॉस्टल परिसर को बहुत ही सुंदर बना दिया है।

जिला छात्रावास समन्वयक डॉक्टर कविता बिजलवान ने बताया कि वर्तमान में जिला चंबा के तीसा में 2 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास समग्र शिक्षा के अंतर्गत चल रहे हैं जिसमें 120 बालिकाएं छात्रावास की सुविधा ग्रहण कर रही हैं। इन छात्रावास में बालिकाओं के रहने ठहरने की सारी सुविधा समग्र शिक्षा के अंतर्गत की जाती है। 

ये भी पढ़ें : हिमाचल सरकार से यह वर्ग बहुत खफा, यह मांग की।

बालिकाओं को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण भी समय-समय पर दिया जाता है जिससे उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को स्थान मिल सके। जिला उप शिक्षा निदेशक गुणवत्ता व जिला परियोजना अधिकारी भाग सिंह चौहान ने बालिकाओं की पेंटिंग की बहुत ही सराहना की तथा इसी  प्रकार से आगे भी कार्य करने की शुभकामनाएं दी।