अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष बोले, यहां जल्द शुरू होंगी बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं

चंबा, ( विनोद ): अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में पठानिया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सों का हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रहा है।

 

 उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग का अहम योगदान है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है और यह खास दिन नर्सिंग प्रोफेशन को बढ़ावा देने का भी काम करता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की बेटियों का शिक्षित होना अनिवार्य है। शिक्षित बेटियां ही समाज के कल्याण में अपना बहुमूल्य योगदान देती है।

 

उन्होंने कहा कि एसएसआरबी नर्सिंग संस्थान ककीरा से प्रत्येक वर्ष 40 नर्स प्रशिक्षित होकर देश प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी सेवाएं देती है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ के बिना स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने नर्सिंग के सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि आपने नर्सिंग जैसे सेवा क्षेत्र को अपना कर्मक्षेत्र चुना है। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में समलैंगिक विवाह का विरोध।

 

कोविड काल को याद किया

कोरोना संकट काल में नर्सों द्वारा दिन-रात मरीजों की सेवा और कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि निर्भीक योद्धा के रूप में आप सब ने जिस हिम्मत और हौसले के साथ मानवता की सेवा की है वे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक मिसाल है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा में बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं जल्द शुरू की जायेगी।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर Speaker को कोविड काल याद आया

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर सम्मानित होती नर्सें

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा संग एक गिरफ्तार।

 

उन्होंने सभी नर्सिंग प्रशिक्षु छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षित नर्सों ने मोमबत्ती जला कर शपथ भी ली। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने संस्थान की प्रशिक्षु नर्सों को शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित भी किया। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ कांता अजय कुमार ने प्रशिक्षण संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, डीएफओ रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्ष पुरी, खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव महाजन,अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर,संस्थान के चेयरमैन राजन भाई पटेल, निदेशक तरूण मल्होत्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: आप हो बेरोजगार तो यहां पाएं रोजगार।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *