अनुराग ठाकुर ने जिला को ये तोहफे दिए
चंबा, (विनोद): 60 वर्षों के मुकाबले 8 वर्ष भारी पड़े हैं क्योंकि बीते 8 वर्षों में भारत का पूरे विश्व में जो मान सम्मान मिला है और पूरे देश का जिस तेजी के साथ विकास हुआ है वह अपने आप में एक रिकार्ड है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत मोदी का भारत है और इसमें चीन को भी पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को कांग्रेस ने हर तरफ से अपने राजनैतिक लाभ के लिए प्रयोग किया।
नार्थ इस्ट से लेकर हिमाचल के जिला चंबा तक को कांग्रेस के कार्यकाल में विकास के लिए तरसना पड़ा लेकिन मोदी ने बीते आठ वर्षों में देश की सोच बदली है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों में वह विश्व के सबसे बड़े कॉन फिल्म समारोह में शामिल होने जा रहे है वहां भारत को फ्रांस वह सम्मान देने वाला है जो आज तक किसी देश को प्राप्त नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि चंबा का फ्रांस के बीच बेहद महत्वपूर्ण रिश्ता है और उसे नये सिर से अंजाम देने का वह अपने इस दौरे के दौरान प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश के किसी भी गरीब के पास न तो सिर छिपाने के लिए घर था, न बिजली थी और न ही पीने के लिए पानी व उपचार के लिए 5 लाख रुपए तक की मुफ्त सुविधा थी लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबों को यह सब सुविधाएं मिल रही हैं। अनुराग ने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से भले हिमाचल छोटा राज्य हो सकता है लेकिन इसने ऐसी बड़ी-बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है जो देश के बड़े-बड़े राज्य नहीं कर पाए है।
बिजली व सड़क परियोजनाओं को धूमल ने प्राथमिकता दी
अनुराग ठाकुर ने धूमल के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हिमाचल में बिजली परियोजनाओं व सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता मिली तो शांता ने पानी की योजना चलाई।
वर्ष 2000 में ऐतिहासिक चौगान में खेला था
अपने खेलकाल को याद करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह वर्ष 2000 में हमीरपुर की तरफ से चंबा के इस ऐतिहासिक चौगान में खेल चुके हैं और उसी साल हमीरपुर प्रदेश का चैंपियन बना था।
राष्ट्रीय स्तर पर टेलेंट हंड आयोजित होगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय स्तरीय पर लोक कलाओं को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी प्राचीन लोक कलाओं को प्रदर्शीत करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोक कलाकार इसके लिए खुद को अभी से तैयार कर ले ताकि हिमाचल की लोक कलाएं पूरे विश्व में अपनी पहचान बना सके।
नहीं मिला चंबा को क्रिकेट स्टेडियम
अनुराग के इस दौरे से जिला चंबा को क्रिकेट स्टेडियम मिलने की उम्मीद बंधी थी और सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने अपने संबोधन में मंच से इस मांग को उठाया लेकिन अपने संबोधन में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका कोई जिक्र तक नहीं किया।
जिला को 5 इंडोर स्टेडियम व 50 जिम की सौगात
जिला चंबा को अनुराग ने 5 इंडोर स्टेडियमों की सौगात दी। अपने संबोधन में अनुराग ने कहा कि जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा तो साथ ही जिला चंबा को 50 जिम देने की भी घोषणा की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह सफल रहते हैं जिम की इस संख्या को 100 तक बढ़ाया जाएगा।