×
10:54 am, Thursday, 3 April 2025

Chamba News : हिमाचल के चंबा में मतदान केंद्रों में बदलाव करने का निर्णय

polling stations change in chamba news

polling stations change in chamba : हिमाचल के चंबा में मतदान केंद्रों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों, क्षतिग्रस्त मतदान केंद्र भवनों, मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत अनुचित मतदान केंद्रों पर चर्चा हुई।

चंबा, ( विनोद ): एडीएम चंबा अमित मैहला की अध्यक्षता में वीरवार को जिला मुख्यालय में जिला के मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों, क्षतिग्रस्त मतदान केंद्र भवनों, मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत अनुचित मतदान केंद्रों को बदलने के प्रस्ताव से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।

polling stations change in chamba news
Meeting held regarding changes in polling stations

तीन विधानसभा क्षेत्रों में कोई परिवर्तन नहीं

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुराह, भरमौर तथा चंबा से कोई भी नया प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ। बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डल्हौजी से तीन मोहालों के प्रस्ताव को मतदाताओं की सुविधा के लिए नजदीकी मतदान केंद्र में शामिल करने तथा तीन प्रस्ताव मतदान भवन परिवर्तन के स्वीकार किए गए। भटियात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दौढ़ मोहाल के तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए दूरी को कम करने के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौढ़ में नया मतदान केंद्र प्रस्तावित कर भारतीय निर्वाचन आयोग से मंजूरी के लिए स्वीकार किया गया। 

इसके अतिरिक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में संचालित तीन मतदान केंद्रों से दो मतदान केंद्रों का पुनर्गठन करके जरेई मोहाल को 54-चुवाड़ी-1 से 53 चुवाड़ी-2 में शामिल किया गया। साथ ही कुठेड़ मोहाल के मतदान केंद्र का नाम परिवर्तन कर 54-चुवाड़ी-3 की जगह 54-कुठेड़ को मतदान केंद्र भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठेड़ प्रस्तावित किया गया।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश को लेकर सांसद हर्ष महाजन ने बड़ी बात कही।

ADM चंबा ने बताया कि यह फैसले मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर लिए गए। उन्होंने कहा कि मतदाता को मतदान करने की सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से इसे अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा, नायब तहसीलदार संजय  शांडिल, अरविंद सिंह मिन्हास सहित निर्वाचन कार्यालय से राजेश कुमार, बिट्टू राम, प्रवीण कुमार बैठक में उपस्थित रहे तो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के इस विंग को नया चीफ मिला।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : हिमाचल के चंबा में मतदान केंद्रों में बदलाव करने का निर्णय

Update Time : 08:45:30 pm, Thursday, 19 September 2024

polling stations change in chamba : हिमाचल के चंबा में मतदान केंद्रों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों, क्षतिग्रस्त मतदान केंद्र भवनों, मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत अनुचित मतदान केंद्रों पर चर्चा हुई।

चंबा, ( विनोद ): एडीएम चंबा अमित मैहला की अध्यक्षता में वीरवार को जिला मुख्यालय में जिला के मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों, क्षतिग्रस्त मतदान केंद्र भवनों, मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत अनुचित मतदान केंद्रों को बदलने के प्रस्ताव से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।

polling stations change in chamba news
Meeting held regarding changes in polling stations

तीन विधानसभा क्षेत्रों में कोई परिवर्तन नहीं

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुराह, भरमौर तथा चंबा से कोई भी नया प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ। बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डल्हौजी से तीन मोहालों के प्रस्ताव को मतदाताओं की सुविधा के लिए नजदीकी मतदान केंद्र में शामिल करने तथा तीन प्रस्ताव मतदान भवन परिवर्तन के स्वीकार किए गए। भटियात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दौढ़ मोहाल के तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए दूरी को कम करने के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौढ़ में नया मतदान केंद्र प्रस्तावित कर भारतीय निर्वाचन आयोग से मंजूरी के लिए स्वीकार किया गया। 

इसके अतिरिक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में संचालित तीन मतदान केंद्रों से दो मतदान केंद्रों का पुनर्गठन करके जरेई मोहाल को 54-चुवाड़ी-1 से 53 चुवाड़ी-2 में शामिल किया गया। साथ ही कुठेड़ मोहाल के मतदान केंद्र का नाम परिवर्तन कर 54-चुवाड़ी-3 की जगह 54-कुठेड़ को मतदान केंद्र भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठेड़ प्रस्तावित किया गया।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश को लेकर सांसद हर्ष महाजन ने बड़ी बात कही।

ADM चंबा ने बताया कि यह फैसले मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर लिए गए। उन्होंने कहा कि मतदाता को मतदान करने की सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से इसे अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा, नायब तहसीलदार संजय  शांडिल, अरविंद सिंह मिन्हास सहित निर्वाचन कार्यालय से राजेश कुमार, बिट्टू राम, प्रवीण कुमार बैठक में उपस्थित रहे तो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के इस विंग को नया चीफ मिला।