Illegal Wildlife Trade HP : जिला चंबा में वन्य प्राणियों के अवशेषों की तस्करी का मामला दर्ज हुआ है। राजस्थान के चार लोग चंबा में गिरफ्तार किए है। उनके कब्जे से सियार सिंगी व मॉनिटर लिजर्ड के अवशेष बरामद हुए।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में वन विभाग ने चार लोगों को वन्य प्राणी के अवशेषों के साथ दबोचा है। वन विभाग चंबा ने आरोपियों के कब्जे से दस मॉनिटर लिजर्ड(monitor lizard) (जंगली बड़ी छिपकली) और 17 सियार(jackal) सिंगी के अवशेष बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत के समक्ष पेश किया अदालत ने वन विभाग(Forest department) के आग्रह पर आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान(Rajasthan) के रहने वाले है। डीएफओ चंबा ने बताया कि वन विभाग इस बात का पता लगाने का प्रयास करेगा कि इन वन्य प्राणियों का शिकार कहा किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वन विभाग को सूचना मिली कि चंबा जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू के पास कुछ लोग अवैध रूप से अवैध वन्य प्राणियों के अवशेषों का ट्रेड कर रहे हैं।
वन विभाग की एक टीम तुरंत बालू पहुंची और वहां चार लोगों को रंगे हाथों दबौचा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान राजस्थान निवासी के रूप में बताई। गौरतलब है कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही जिला चंबा में वन्य जीवों के अवशेषों की ब्रिकी का अवैध कारोबार परवान पर चढ़ता है। इस अवैध धंधे में ज्यादातर बाहरी राज्यों के लोगों की संलिप्तता पाई जाती है।
ये भी पढ़ें : चंबा में इस तस्करी के चीन से तार जुड़े।
अपने इस धंधे का केंद्र पर्यटन स्थलों को बनाते है क्योंकि गर्मियों के दिनों में बाहरी राज्यों से पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की तादाद को देखते हुए उनका धंधे के चमकने की पूरी संभावना रहती है। यही वजह है कि वन विभाग ने बीते सोमवार को जिला चंबा के पर्यटन स्थल खजियार(Khajjiar) में महाराष्ट्र(Maharashtra) के चार लोगों को जंगलीजीवों के अवशेषों के साथ दबोचा था।
ये भी पढ़ें : अमृतसर निवासी चंबा लेकर यह आया, पुलिस ने पकड़ा।
वन विभाग ने उन लोगों से पूछताछ के आधार पर मंगलवार को एक और सफलता वन विभाग ने अपने नाम की। अब वन विभाग यह भी पता लगाने में जुटा है कि जिला चंबा में कितने लोग इस तरह के अवैध कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए है।
ये भी पढ़ें : हाेशियारपुर का युवक इस आरोप में गिरफ्तार हुआ।