×
6:53 pm, Friday, 4 April 2025

Chamba News : डियूर फोरेस्ट गार्ड की भूमिका संदेह में घिरी, चेतावनी मिलने पर 55 स्लीपर खोज निकाले

illegal felling diur : विभागीय कार्रवाई के डर से वन रक्षक ने देवदार के 55 स्लीपर खोज निकाले। ऐसे में अब वन रक्षक की वन काटुओं के साथ सांठगांठ होने की आशंका पैदा हो गई है। देखना होगा कि अब विभाग अपने कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

चंबा,( विनोद): वन मंडल चुराह के दायरे में आने वाले डियूर जंगल में अवैध कटान(illegal felling) का मामला बीते दिनों सामने आया था। इस मामले की जांच करने पर यह सामने पाया गया था कि संबंधित वन रक्षक(forest guard) डयूटी से नदारद था तो साथ ही देवदार के पेड़ों का अवैध कटान(illegal cutting of trees) होने के बाद भी पुलिस में मामला दर्ज(Case registered) नहीं करवाया गया।

वन विभाग ने मामले की गंभीरता देख सर्च ऑपरेशन(search operation) को अंजाम दिया तो काटे गए पेड़ों से निकाले गए लकड़ी की कुछ स्लीपर तो बरामद किए लेकिन 55 स्लीपर अभी तक गायब थे। विभाग ने संबंधित फॉरेस्ट गार्ड को कारण बताओं नोटिस(show cause notice) के साथ गायब 55 स्लीपरों को ढूंढने को 5 दिन का समय दिया था।

विभाग ने यह भी कहा था कि अगर गायब हुए स्लीपरों को तलाशा नहीं गया तो उक्त लकड़ी के पैसे जिनकी कीमत लाखों रुपए बनती है वन रक्षक से वसूले जाएंगे। कार्रवाई के डर से वन रक्षक ने निर्धारित समय अवधि के भीतर शेष लापता 55 स्लीपर तलाश कर विभाग के पास जमा करवा दिए।

ये भी पढ़ें: डियूर अवैध कटान मामले पर वन रक्षक को चेतावनी।

गायब स्लीपरों के बरामद होने से भले वन विभाग(Forest department) ने राहत की सांस ली हो लेकिन एक बार तो साफ है कि डयूटी से नदारद रहने और अवैध कटान होने के बाद भी विभागीय नियमों के तहत किसी प्रकार की कार्रवाई न करने और विभाग द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद जादुई ढंग से गायब स्लीपरों को ढूंढने में सफलता प्राप्त होने की प्रक्रिया ने वन रक्षक की कार्यशैली पर संदेह का प्रश्न चिन्ह(question mark) लगाने का काम किया है।

ये भी पढ़ें: चंबा के लोग पी रहे कैसा पानी, जल्द सामने आएगी कहानी।

वन मंडल चुराह के डीएफओ(DFO) अधिकारी सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि वन रक्षक ने कटे हुए देवदार के पेड़ों की लकड़ी बरामद कर ली है। विभाग की तरफ से वन रक्षक को सख्त हिदायत दी गई है कि वह दोबारा अपनी ड्यूटी में कोताही(dereliction of duty) न बरते।

ये भी पढ़ें: भांग के पकौड़े खाकर, दो घंटें तक खेत में घूमाता रहा बाइक।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : डियूर फोरेस्ट गार्ड की भूमिका संदेह में घिरी, चेतावनी मिलने पर 55 स्लीपर खोज निकाले

Update Time : 04:57:59 pm, Thursday, 28 March 2024

illegal felling diur : विभागीय कार्रवाई के डर से वन रक्षक ने देवदार के 55 स्लीपर खोज निकाले। ऐसे में अब वन रक्षक की वन काटुओं के साथ सांठगांठ होने की आशंका पैदा हो गई है। देखना होगा कि अब विभाग अपने कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

चंबा,( विनोद): वन मंडल चुराह के दायरे में आने वाले डियूर जंगल में अवैध कटान(illegal felling) का मामला बीते दिनों सामने आया था। इस मामले की जांच करने पर यह सामने पाया गया था कि संबंधित वन रक्षक(forest guard) डयूटी से नदारद था तो साथ ही देवदार के पेड़ों का अवैध कटान(illegal cutting of trees) होने के बाद भी पुलिस में मामला दर्ज(Case registered) नहीं करवाया गया।

वन विभाग ने मामले की गंभीरता देख सर्च ऑपरेशन(search operation) को अंजाम दिया तो काटे गए पेड़ों से निकाले गए लकड़ी की कुछ स्लीपर तो बरामद किए लेकिन 55 स्लीपर अभी तक गायब थे। विभाग ने संबंधित फॉरेस्ट गार्ड को कारण बताओं नोटिस(show cause notice) के साथ गायब 55 स्लीपरों को ढूंढने को 5 दिन का समय दिया था।

विभाग ने यह भी कहा था कि अगर गायब हुए स्लीपरों को तलाशा नहीं गया तो उक्त लकड़ी के पैसे जिनकी कीमत लाखों रुपए बनती है वन रक्षक से वसूले जाएंगे। कार्रवाई के डर से वन रक्षक ने निर्धारित समय अवधि के भीतर शेष लापता 55 स्लीपर तलाश कर विभाग के पास जमा करवा दिए।

ये भी पढ़ें: डियूर अवैध कटान मामले पर वन रक्षक को चेतावनी।

गायब स्लीपरों के बरामद होने से भले वन विभाग(Forest department) ने राहत की सांस ली हो लेकिन एक बार तो साफ है कि डयूटी से नदारद रहने और अवैध कटान होने के बाद भी विभागीय नियमों के तहत किसी प्रकार की कार्रवाई न करने और विभाग द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद जादुई ढंग से गायब स्लीपरों को ढूंढने में सफलता प्राप्त होने की प्रक्रिया ने वन रक्षक की कार्यशैली पर संदेह का प्रश्न चिन्ह(question mark) लगाने का काम किया है।

ये भी पढ़ें: चंबा के लोग पी रहे कैसा पानी, जल्द सामने आएगी कहानी।

वन मंडल चुराह के डीएफओ(DFO) अधिकारी सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि वन रक्षक ने कटे हुए देवदार के पेड़ों की लकड़ी बरामद कर ली है। विभाग की तरफ से वन रक्षक को सख्त हिदायत दी गई है कि वह दोबारा अपनी ड्यूटी में कोताही(dereliction of duty) न बरते।

ये भी पढ़ें: भांग के पकौड़े खाकर, दो घंटें तक खेत में घूमाता रहा बाइक।