IAS शिवम प्रताप सिंह ऐसा नाम, जो दिलों को जितने का कर गया काम

IAS अधिकारी ने एसडीएम के दौर में चम्बा को दिलाई नई पहचान

चंबा, 23 जून (विनोद): बेहद कम ऐसे अधिकारी होते हैं तो कि सरकारी सेवा के सांचे से खुद को रखते हुए अपने उल्लेखनिय कार्यों के दम पर लोगों के दिलों पर अमीट छाप छोड़ गए है। 2017 बैच के IAS अधिकारी एसडीएम चम्बा शिवम प्रताप सिंह का नाम भी ऐसे अधिकारियों की सूची में शामिल हो गया है।
मोटर रैली करवा कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई
इसकी वजह यह है कि उन्होंने विश्व व्यापी महामारी कोविड के बीच जिला चम्बा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किया है। इस कार्य में उन्होंने काफी हद तक सफलता भी मिली है। जिसका प्रमाण यह है कि देश की प्रसिद्ध ट्रेक मैगजिन में चम्बा में आयोजित हुई चलो चंबा मोटर रैली का उल्लेख हुआ।
मोटर रैली चम्बा देश की प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित।

मोटर रैली चम्बा देश की प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित।

राज्पपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सराहना की
यही नहीं जब पूरे देश में आक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ था और इसकी कमी से कई अनमोल जिंदगियों चली गई तो उस समय जिला चम्बा के लोगों को इस प्रकार की आफत का सामना न करना पड़े इस बात को ध्यान में रखते सरकार द्वारा चम्बा में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के आदेशों को इस IAS अधिकारी ने निजी रूची के दम पर बेहद कम समय में स्थापित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस कार्य की प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ने 10 मई को इस अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सराहना की।
चम्बा में आक्सीजन प्लांट लगाने में शिवम प्रताप सिंह की अहम भूमिका के चलते राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी किया गया प्रशस्ति पत्र।

चम्बा में आक्सीजन प्लांट लगाने में शिवम प्रताप सिंह की अहम भूमिका के चलते राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी किया गया प्रशस्ति पत्र।

जिला के युवाओं को ऑन लाईन कोचिंग सुविधा दिलाई
जिला चम्बा जहां आज भी बेहतर उच्च शिक्षा संस्थानों की बेहद कमी है जो यहां के युवाओं की प्रतिभा पर भारी पड़ती है। युवा के इस दर्द को समझते हुए इस अधिकारी ने युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धात्मक परिक्षाओं के दृष्टिगत तैयार करने के लिए ऑन लाईन कोचिंग कक्षाएं शुरू की। अपने इस कार्य को उन्होंने देश के प्रतिष्ठित आईएएस संस्थान विजन के माध्यम से शुरू किया। इस प्रयास ने जिला के युवाओं में भारतीय प्रशासनिक व राज्य प्रशासनिक सेवाओं की प्रतिस्पर्धात्मक परिक्षाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के साथ ऐसी परिक्षाओं के लिए खुद को कैसे तैयार करे इस दिशा में मार्ग दर्शक बनने की भूमिका निभाई।
कोविड काल में निभाई अहम भूमिका
IAS अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने कोविड के उस दौर में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब यह महामारी अपने पूरे आक्रमक रूख में थी। चम्बा के लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक रखने के लिए इस अधिकारी ने जहां समय-समय पर संबन्धित विभागों के साथ बैठकें आयोजित कर लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए दिशा निर्देश दिए तो साथ ही समय-समय पर उसके अनुपालना की समीक्षा भी की।
सोशल मीडिया के माध्यम से किया जागरूकत
सोशल मीडिया पर भी यह अधिकारी लोगों को आकर्षक ढंग से कोविड के प्रति जागरूक करने में जुटा रहा। इसका भी सार्थक परिणाम सामने आया कि चम्बा उपमंडल में जिला के अन्य उपमंडलों के मुकाबले कोविड के मामले बेहद कम पाए गए।
चंबावासियों के साथ भावनात्मक रिश्ता कायम किया
IAS अधिकारी ने अपनी सरकारी सेवा का शुभारंभ जिला चम्बा के एसडीएम के रूप में 11 अक्तूबर 2019 को किया। जिस तरह से कोई अपना पहला प्यार नहीं भूला पाता है उसी तरह से कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने सेवाकाल का पहला कार्यकाल ताउम्र नहीं भूला पाता है। इसी के चलते शिवम प्रताप सिंह ने भी समय-समय पर अपनी भावनाओं को जिला चंबा के लोगों के साथ बांटा। यहां तक की उन्होंने 31 मई 2017 को जब यूपीएससी में सफलता हासिल की थी तो उसकी 4 वर्ष पूराने यादों को हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ बांटा।

शिवम प्रताप सिंह द्वारा 31 मई 2021 को चार वर्ष पूर्व अपनी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने के मौके पर अपने परिवार के साथ मनाए खुशी के पलों को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया।

शिवम प्रताप सिंह द्वारा 31 मई 2021 को चार वर्ष पूर्व अपनी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने के मौके पर अपने परिवार के साथ मनाए खुशी के पलों को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया।
अब एडीएम के रूप में कुल्लू में देंगे अपनी सेवाएं
मंगलवार शाम को सरकार ने बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों के तबादले किए जिसमें जिला चम्बा के इस IAS अधिकारी का नाम भी शामिल है। अब यह IAS अधिकारी एडीसी के रूप में कुल्लू की सेवा करेंगे। हिमाचल में कुछ जिले ऐसे हैं जिन्हें पुराना हिमाचल कहा जाता है। इसमें चम्बा के साथ कुल्लू और कुछ अन्य जिलों का नाम शामिल है। इस अधिकारी का एसडीएम चम्बा से कुल्लू में तैनाती के आदेश भले चम्बा वासियों को निराश करने वाले है लेकिन पदोन्नति व तबादला सरकारी नौकरी की प्रमुख प्रक्रिया है।

ये भी पढ़ें- कहां बेटे ने अपनी मां तथा भाई को बुरी तरह से पिटा?