hunger strike chamba : सलूणी में अध्यापकों की कमी से परेशान भजौत्रा SMC भूख हड़ताल करेगी। विभाग व जिला प्रशासन को 10 दिन का समय दिया है। इसके बाद यह आंदोलन शुरू होगा।
चंबा, ( विनोद ): डल्हौजी(Dalhousie) विधानसभा क्षेत्र का सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भजौत्रा में अध्यापकों की कमी है। यह कमी की बच्चों के भविष्य पर भारी न पड़े इस बात को लेकर अभिभावक(Guardian) चिंतित है। लंबे समय से स्कूल में अध्यापकों की कमी को दूर करने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक यह मांग(Demand) अधूरी है।
इस बात से परेशान अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) से मिला और वर्तमान स्कूल व्यवस्था बारे जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन समिति(school management committee) अध्यक्ष कुलदीप कुमार, सदस्य दर्शन कुमार, जर्म सिंह, दर्शन, बुधिया राम ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जमा-एक व दो कक्षा को पढ़ाने के लिए एकलौता अध्यापक है। जिस वजह से यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए पढ़ाई करना टेढ़ी खीर की स्थिति के समान बनी हुई है।
SMC कहा कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद विभाग इस स्कूल में चल रही अध्यापकों की कमी को दूर करने की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है। बीते 10 दिन पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति ने उच्च शिक्षा(Higher education) विभाग हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भजौता में रिक्त चल रहे टीजीटी अध्यापकों के पदों को भरने की मांग की थी लेकिन अभी तक विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है।
ये भी पढ़ें: सलूणी कॉलेज की वार्षिक एथलेटिक्स स्पर्धा में यह छाए।
एसएमसी ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द उनके स्कूल को अध्यापक मुहैया नहीं करवाए गए तो वे भूख हड़ताल(hunger strike) पर बैठने को मजबूर होंगे। उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति ने जो समस्या उनके सामने रखी है उसके बारे में उच्च स्तर पर जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर बैठक आयोजित।