Bhoomi Pujan : भुलकीनाला से पंजेहीनाल सड़क निर्माण का विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने Bhoomi Pujan किया। NABARD के तहत करीब 86 लाख रुपए की लागत से लिंक रोड़ का निर्माण कार्य पूरा होगा।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भटियात के दो गांव की करीब 500 आबादी वर्षों से सड़क सुविधा के अभाव में समस्याओं का सामना कर रहे थे। हर रोज उन्हें गांव तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ती थी, जो न केवल कठिन बल्कि कई बार असुरक्षित भी साबित हो चुकी है, लेकिन अब,यह स्थिति बदलने जा रही है।
सड़क निर्माण के इस कार्य के शुरू होने से जिला चंबा की ग्राम पंचायत बलेरा के दो गांव थत्ती तथा पंजेहीनाल के लोगों को सड़क सुविधा प्राप्त हो जाएगी। सड़क से गांव तक की दूरी को पैदल तय करना पड़ता था लेकिन अब जल्द ही यह गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे। villagers के जीवन में सुविधाओं की कमी समाप्त हो जाएगी। वर्षों से ग्रामीणों ने बेसब्री से इंतजार किया था जिस पल का वह वीरवार को आ गया।
Bhoomi Pujan के बाद बोले पठानिया
Bhoomi Pujan करने के बाद हिमाचल विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने address किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों को यातायात सुविधा मुहैया कराएगी, बल्कि आर्थिक विकास में भी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि 2.1 किलोमीटर इस link road के निर्माण कार्य पर 85 लाख 62 हजार रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि भटियात में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग मंडल चुवाड़ी के अंतर्गत नाबार्ड के माध्यम से लगभग 34 करोड़ रुपए की लागत की आठ सड़कों का कार्य प्रगति पर है जबकि आर्थिक renewal के तहत इस क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पर 7 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत बलेरा के प्रधान मनजीत कुमार ग्राम पंचायत जिंयुता की प्रधान सपना तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल ने भी अपने विचार रखे।
ये भी पढ़ें : अब टाॅयलेट सीट पर भी कर देना होगा।
Bhoomi Pujan के मौके पर ये मौजूद रहे
Bhoomi Pujan कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, स्थानीय पंचायत प्रधान चमन लाल व उपप्रधान मनजीत कुमार, सपना प्रधान ग्राम पंचायत जिंऊता, सुभाष साहिल पूर्व जिला परिषद सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील कुमार के अलावा अनिल भारद्वाज एसडीएम डलहौजी, पारस अग्रवाल एसडीएम भटियात, राजीव ठाकुर अधीक्षण अभियंता एचपीएससीबीएल डलहौजी, नरेन्द्र चौधरी अधिशासी अभियंता लोनिवि, अतुल अधिशासी अभियंता लोनिवि, राकेश ठाकुर अधिशासी अभियंता जल शक्ति, पंकज राठौर अधिशासी अभियंता एचपीएससीबीएल चुवाड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस शासन में सलूणी उपेक्षित-कुलदीप