HP Pensioners News : हिमाचल पेंशनर्स वर्ग आर्थिक संकट से जुझ रहा। वजह उसका वकाया सहित मेडिकल बिलों का भुगतान न होना है। ऐसे में सरकार के प्रति इस वर्ग में रोष पैदा हो रहा है।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के पेंशन कर्मचारियों को वर्तमान में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके सेवानिवृत कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य उपचार तक करवाने में दिक्कते पेश आ रही है।
वजह यह है कि लंबे समय से सेवानिवृत कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। यहां तक कि कई बीते डेढ़ वर्ष से भुगतान के लिए लंबित है। विभाग से पूछा जाता है तो इसका यहीं जवाब रहता है कि सरकार के पास बजट नहीं है।
हिम आंचल पेंशनर्स कल्याण संघ इकाई चंबा की जिला मुख्यालय में आयोजित मासिक बैठक में इस पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री से इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। संघ का कहना है कि अपनी लगभग पूरी उम्र हिमाचल की सेवा में बिताने वाला यह वर्ग वर्तमान में खुद को उपेक्षित पा रहा है।
संघ ने कहा कि प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक महंगाई किश्त भी जारी नहीं की गई है। संघ ने कहा कि कुछ सेवानिवृत पेंशनर्स तो महंगाई किश्त के इंतजार में ही स्वर्ग सिधार गए। अफसोस की बात है कि इस कर्मचारी को अपना यह हक पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
संघ ने इस बात भी रोष जताया कि 2006 या इससे पूर्व सेवानिवृत्त हुए कई कर्मचारियों के अभी तक वेतन संशोधन मामलों को कई विभागों ने अंजाम नहीं दिया है। इस वजह से जो कर्मचारी इसके दायरे में आते हैं उन्हें नये संशोधन वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। संघ ने कहा कि जल्द ही ऐसे विभागों के उच्चाधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया जाएगा।