Chamba News : बैरा-स्यूल नदी में कार गिरी, मौके पर ही 2 लोगों की मौत

HP Car Accident

HP Car Accident : हिमाचल में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी।

चंबा,( विनोद ): जिला चंबा के चुराह क्षेत्र में मारूती आल्टो के-10 (Maruti alto k10) कार बैरा-स्यूल नदी में गिरी। कार एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत होने से चुराह घाटी(Valley) में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में एक की आयु 23 तो एक की 32 वर्ष थी। पुलिस(Police) दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम(post mortem) करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को 32 वर्षीय साहबदीन पुत्र गुलवा निवासी करमुंड डाकघर टिकरीगढ़ अपने दोस्त 23 वर्षीय मदन कुमार पुत्र चतर सिंह निवासी गांव हंगहोई(भड़ेला) को नकरोड़ से हिमगिरी तक अपनी नई कार जिस पर अभी तक गाड़ी नंबर भी नहीं लगा था में छोड़ने को गया।

ये भी पढ़ें : लेह-लद्दाख की तर्ज पर भरमौर को यह सुविधा।

दोपहर करीब 12:10 मिनट पर कार खखड़ी नामक स्थान पर पहुंची तो गाड़ी चालक साहबदीन ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से गाड़ी सड़क से नीचे बैरा-स्यूल नदी में जा गिरी। गाड़ी गिरने की सूचना पाते ही लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को इस बारे सूचित किया।

ये भी पढ़ें : सीएम दौरे पर भाजपा का जोरदार वार।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मदन कुमार व साहबदीन का शव बरामद किया। साहबदीन गाड़ी से बाहर दूर गिरा हुआ था तो मदन गाड़ी के भीतर ही मृत पाया गया। पुलिस ने मृतक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज(registered) किया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी।

ये भी पढ़ें :  चंबा जिला को 275 करोड़ की सौगातें।

Related Posts