×
7:08 am, Saturday, 5 April 2025

Chamba News : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी

Holi emrs school

Holi emrs Entrance Exam : जिला चंबा में उन बच्चों को दूसरा मौका प्रवेश पाने का मौका मिलने जा रहा है जो पिछली बार इस प्रवेश परीक्षा में खरा नहीं उतर पाने की वजह से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में दाखिला(admission) पाने से वंचित रह गए थे।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के जनजातीय भरमौर(Tribal Bharmour) उपमंडल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में 9वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं के तीन पद भरे जाने है। जनजातीय(tribal) वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी आवासीय शिक्षा सुविधा के लिए उपलब्ध एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय(emrs) होली में उपलब्ध है जहां इन रिक्त सीटों को भरने के लिए 5 मई की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इएमआरएस होली में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।

प्रवेश परीक्षा में केवल हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित छात्र-छात्राएं जिन्होंने शैक्षणिक सत्र(academic session) 2023-24 में 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो पात्र होंगे व इस शैक्षणिक सत्र में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत(studying) होने चाहिए। प्रवेश के इच्छुक एवं पात्र छात्र-छात्राओं को अपना आवेदन पत्र(application) प्रवेश परीक्षा के दिन  05 मई को ही  पाठशाला में पहुंचकर  सुबह 9 से 10:30 बजे तक  जमा कराने होंगे।

प्रवेश-परीक्षा का स्तर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(hpseb) एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा(secondary education) बोर्ड द्वारा निर्धारित 8वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के समकक्ष होगा। प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी(english), हिन्दी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के 20-20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के परिणाम को मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 78072-49855 पर संपर्क किया जा सकता है।

दूसरा मौका मिलने जा रहा

यूं तो हर वर्ष इएमआरएस प्रवेश परीक्षा(EMRS Entrance Exam) आयोजित होगी है लेकिन किन्हीं कारणों के चलते होली के इस विद्यालय में 9वीं कक्षा के तीन पद रिक्त हुए। इन्हें भरने के उद्देश्य से मई माह में प्रवेश परीक्षा का आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से उन बच्चों को दूसरा मौका मिलने जा रहा है जो सीमित सीटें होने की वजह से इस विद्यालय में प्रवेश पाने से वंचित रह गए थे।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी

Update Time : 05:39:27 pm, Thursday, 18 April 2024

Holi emrs Entrance Exam : जिला चंबा में उन बच्चों को दूसरा मौका प्रवेश पाने का मौका मिलने जा रहा है जो पिछली बार इस प्रवेश परीक्षा में खरा नहीं उतर पाने की वजह से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में दाखिला(admission) पाने से वंचित रह गए थे।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के जनजातीय भरमौर(Tribal Bharmour) उपमंडल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में 9वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं के तीन पद भरे जाने है। जनजातीय(tribal) वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी आवासीय शिक्षा सुविधा के लिए उपलब्ध एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय(emrs) होली में उपलब्ध है जहां इन रिक्त सीटों को भरने के लिए 5 मई की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इएमआरएस होली में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।

प्रवेश परीक्षा में केवल हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित छात्र-छात्राएं जिन्होंने शैक्षणिक सत्र(academic session) 2023-24 में 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो पात्र होंगे व इस शैक्षणिक सत्र में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत(studying) होने चाहिए। प्रवेश के इच्छुक एवं पात्र छात्र-छात्राओं को अपना आवेदन पत्र(application) प्रवेश परीक्षा के दिन  05 मई को ही  पाठशाला में पहुंचकर  सुबह 9 से 10:30 बजे तक  जमा कराने होंगे।

प्रवेश-परीक्षा का स्तर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(hpseb) एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा(secondary education) बोर्ड द्वारा निर्धारित 8वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के समकक्ष होगा। प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी(english), हिन्दी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के 20-20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के परिणाम को मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 78072-49855 पर संपर्क किया जा सकता है।

दूसरा मौका मिलने जा रहा

यूं तो हर वर्ष इएमआरएस प्रवेश परीक्षा(EMRS Entrance Exam) आयोजित होगी है लेकिन किन्हीं कारणों के चलते होली के इस विद्यालय में 9वीं कक्षा के तीन पद रिक्त हुए। इन्हें भरने के उद्देश्य से मई माह में प्रवेश परीक्षा का आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से उन बच्चों को दूसरा मौका मिलने जा रहा है जो सीमित सीटें होने की वजह से इस विद्यालय में प्रवेश पाने से वंचित रह गए थे।