चंबा,( विनोद ): चंबा में मनोहर हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों की अगुवाई में विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर चंबा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस मौके पर हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने यह दावा किया कि मनोहर हत्याकांड का प्रेम प्रसंग के साथ कोई सरोकार नहीं है।
हिंदू संगठनों पदाधिकारियों का दावा था कि इस मामले के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है जिसका पता लगाने को यह मामला NIA(नेशनल जांच एजेंसी ) के हवाले किया जाए। ऐसे में प्रदेश सरकार को 30 दिन का समय दिया जाता है कि वह इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए।
सरकार अगर ऐसा नहीं करती है तो हिमाचल के शांत वातावरण को प्रभावित करने का पूरा जिम्मा सरकार पर होगा। गुरुवार को चंबा में मनोहर हत्याकांड को लेकर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की अगुवाई में निकाली आक्रोश रैली में विभिन्न प्रवक्ताओं ने यह बात कही।
बुधवार को चंबा में बंद का आह्वान किया गया था जिसका गुरुवार को व्यापक असर देखने को मिला। चंबा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यह बंद पूरी तरह से सफल रहा। चौगान भाग-2 से निकली यह रैली मुख्य बाजार की परिक्रमा के बाद उपायुक्त कार्यालय पहुंची जहां उपायुक्त के माध्यम से मनोहर हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने के साथ उसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग भरा मांग पत्र राज्यपाल को भेजा गया।
ये भी पढ़ें: सीएम ने ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति की अगुवाई में किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हैरान करने वाली बात है कि इस मामले के प्रभावित परिवार से मिलने अभी तक मुख्यमंत्री या फिर उसकी कैबिनेट का कोई मंत्री नहीं गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी अल्पसंख्यक के साथ ऐसी घटना घटी होती तो शायद मुख्यमंत्री अब तक वहां घुटने टेक चुके होते।
ये भी पढ़ें: चंबा के पूर्व विधायक ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की बात कही।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि मनोहर हत्याकांड के लिए मुख्यमंत्री का वह बयान भी जिम्मेदार है जिसमें मुख्यमंत्री ने 95 प्रतिशत हिंदू वाले प्रदेश में हिंदू पार्टी को चुनाव में हराने की बात कही थी। इस आक्रोश रैली में पारा चिनार बिरादरी, व्यापार मंडल चंबा सहित डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर, भरमौर विधायक जनकराज व पूर्व विधायक पवन नैयर सहित एक दर्जन के करीब संगठनों ने अपनी मौजूद दर्ज करवाई।