Hindu groups protest in Chamba : हिमाचल के चंबा में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से सफल रहा। 3 घंटे तक चंबा के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। bhp के प्रांत अध्यक्ष की अगुवाई में चंबा बाजार में नारेबाजी की गई।
चंबा, ( विनोद ): मंडी व शिमला में हिंदू प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज व water cannon के खिलाफ हिंदू संगठनों का हिमाचल बंद पूरी तरह से सफल रहा। हिंदू संगठनों की तरह से शांतिपूर्वक ढंग से इस बंद को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। rss के प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने बाजार में नारेबाजी की।

बजरंग दल, सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की तो साथ ही सार्वजनिक तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व्यापारिक संस्थान बंद रखने का आह्वान था जिससे रेहड़ी-फड़ी वाले शामिल नहीं थे लेकिन चंबा में रेहड़ी-फड़ी वालों ने भी हिंदू संगठनों के सुर में सुर मिलाते हुए अपनी रेहड़ियों को बंद रखा।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डा. केशव वर्मा ने बताया कि यह बंद शिमला व मंडी में जो घटनाएं सामने आई है उन्हें देखते हुए यह बंद का आह्वान किया गया था। उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि हिमाचल हिंदू राज्य है लेकिन यहां शिमला में अवैध मस्जिद को गिराने के लिए आंदोलन करने वाले हिंदुओं पर लाठियां भांजी गई। वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।

वर्मा ने कहा कि जिस तरह से हिमाचल में जमात, बांग्लादेश व अन्य बाहरी लोगों की तादाद बढ़ रही है और जिस प्रकार से अवैध तरीके से मस्जिदों का निर्माण किया जा रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि लव जिहाद के बाद अब भूमि जिहाद चला हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा 1998 में आतंकी वारदातों से लहूलुहान हो चुका है, ऐसे में इस जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की पहचान पुख्ता करना और पंजीकृत करना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल के लिए चेताने वाली बात।
प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि समय-समय पर हिंदू संगठन इन सब विषयों को लेकर कई बार सरकार व प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुका है लेकिन जब भी इस प्रकार की कोई घटना घटती है तो चंद दिनों के लिए सक्रियता दिखाई जाती है लेकिन मामला ठंडा पड़ने पर पंजीकरण जैसी प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : इसके लिए चंबा के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।