चंबा ( विनोद ): प्रधानमंत्री पर हिमाचल कैबिनेट मंत्री का बड़ा ब्यान आया है। इस ब्यान की गंभीरता पर गौर करे तो यह बात दूर तलक जा सकती है। पहली बार देश के प्रधानमंत्री की तुलना विश्व के दो बड़े तानाशाह के साथ की गई है। अब देखना होगा कि भाजपा कांग्रेस के इस कैबिनेट मंत्री की बात का कैसे जवाब देती है। यह पहला मौका है जब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिमाचल के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह प्रदेश में प्रधानमंत्री की बात की तुलना हिटलर व मुसोलिनी के साथ की गई हो।
हुआ यूं कि चंबा में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हिमाचल कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से यह पूछा गया कि स्वतंत्रता दिवस के 77वें समारोह में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अगले वर्ष भी मेरे द्वारा तिरंगा फहराने की बात कही है तो इस पर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए हिटलर व मुसोलिनी के साथ प्रधानमंत्री की बात की तुलना की।
चौधरी चंद्र कुमार की बात करे तो वह हिमाचल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में शामिल है। ऐसे में प्रधानमंत्री की बात पर उनकी इस प्रकार की प्रतिक्रिया निसंदेह भाजपा को चंद्र कुमार के खिलाफ बोलने को मजबूर करेगी। विशेषकर इसलिए क्योंकि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के गृह प्रदेश से यह बात कही गई है।
ये भी पढ़ें: चंबा चौगान में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस।
कृषि मंत्री का यह ब्यान इसलिए भी बेहद महत्व रखता है क्योंकि लोकसभा चुनाव का काउनडाउन शुरू हो चुका है। जिस वजह से कृषि मंत्री का प्रधानमंत्री को लेकर दिया गया ब्यान हिमाचल की राजनीति को मानसून के इस मौसम में गर्माने का पूरा मादा रखता है।