पांगी में भारी बर्फबारी, 2 फीट से अधिक ताजा हिमपात हुआ, लोगे घरों में दुबके

पांगी, ( इंद्रप्रकाश ):  चंबा के पांगी में भारी बर्फबारी दर्ज हुई है। घाटी मुख्यालय में 2 फीट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है जिस वजह से लोगों घरों में दुबके। पांगी घाटी में हिमपात का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिंडपार में डेढ़ फुट बर्फ गिरी। सर्दियों का मौसम अपने समापन की तरफ बढ़ चला है लेकिन पांगी वासियों को उसका कड़ा मिजाज तंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को पांगी में बर्फ गिरने का दौर शुरू हुआ जो शनिवार को दिनभर जारी रहा। घाटी का पारा शुन्य से नीचे लुढ़क गया है। जिस कारण पानी की पाईपें जमी तो बिजली व्यवस्था भी पटरी से उतर चुकी है।

 

ये भी पढ़ें: लोनिवि इस काम को अंजाम देने में जुटा।

 

बिजली व्यवस्था की बात करे तो समूचा पांगी क्षेत्र 3 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। इस कारण पांगी के लोगों को यह सर्द रातें अंधेरे में काटने को मजबूर होना पड़ा है। स्थानीय लोगों की माने तो जब तक घाटी में बर्फबारी का दौर पूरी तरह से नहीं थमता है  तब तक यहां का प्रभावित जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाएगा।

 

ये भी पढ़ें: cm बोले हिमाचल का यह पैसा जारी करे केंद्र।

 

 

पांगी की सड़क व्यवस्था की बात करें तो पांगी लोक निर्माण विभाग की सभी 28 सड़कें बर्फ के नीचे दब गई हैं जिस कारण पांगी में परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में भारी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है। यहां तक की रोगियों को अस्प्ताल तक पहुंचाने के लिए उन्हें पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ रहा है।

 

ये भी पढ़ें: डेढ़ किलो चरस लेकर जा रहें थे धरे गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *