Heavy snowfall in Chamba : मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी बर्फबारी व बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया था।जिला चंबा में इसका व्यापक असर दिखा। चंबा में भारी बर्फबारी व बारिश से 107 सड़के बंद पड़ गई है। पांगी घाटी शेष विश्व से कटी।
चंबा, ( विनोद ): बीते 24 घंटों के दौरान भारी हिमपात(Heavy snowfall ) व बारिश दर्ज की गई है। जिला का जनजीवन प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश की जनजातीय पांगी घाटी(Pangi Valley) में भारी बर्फबारी होने से उसका समूचे विश्व से सड़क संपर्क कट गया है।
मंगलवार को पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में अढ़ाई फीट बर्फबारी दर्ज की गई तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साढ़े तीन फीट बर्फ गिरी। मौसम का मिजाज लोगों के लिए सिरदर्द बना। पांगी घाटी मुख्यालय से क्षेत्र के गांवों को जोड़ने वाली सभी 17 सड़कों पर बर्फ होने से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। गांवों का घाटी मुख्यालय से सड़क संपर्क कट गया है।
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग सर्कल डल्हौजी के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया ने बताया कि मंगलवार को लगभग दिनभर पांगी में बर्फ गिरने का दौर जारी रहा जिस वजह से लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोलने में प्रयासरत तो रहा लेकिन ताजा हिमपात होने से विभाग को पूरी सफलता नहीं मिल पाई।
उन्होंने बताया कि चंबा-तीसा रोड़ पर रखालू के पास सड़क टूटने की वजह से चुराह घाटी का जिला मुख्यालय से सीधा सड़क संपर्क कट गया है। दोपहर बाद मौसम के कुछ देर तक रूकने पर लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़क भाग को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया।