चुवाड़ी,( शर्मा ): हिमाचल के जिला चंबा में भारी बारिश व भूस्खलन से भारी नुक्सान हुआ है। जिला चंबा के नेता व अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने का दौर शुरू कर दिया है। इस दौरे में जहां प्रभावित क्षेत्र की ताजा स्थिति का पता चल रहा है तो साथ ही नुक्सान का जायजा लेकर नुक्सान रिपोर्ट(damage report) भी तैयार की जा रही है।
इसी कड़ी के तहत हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने चुनाव क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत खदेट के लुहणी, मुंडी,सालहा, नड्डा गांव का दौरा किया। बीते दिनों इन गांवों में भारी बारिश व भूस्खलन की जद में 6 मकान आए थे। इन मकानों को भारी नुकसान पहुंचा था जिनका कुलदीप पठानिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को 60 हजार की तुरंत फौरी राहत राशि प्रदान की।
ये भी पढ़ें: डीसी व एडीएम यहां पहुंचे, स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को संपर्क मार्गों को तुरंत बहाल करने के भी निर्देश जारी किए और लोगों की सुविधा के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित बनाने को भी कहा। पठानिया ने कहा कि हिमाचल में भारी बारिश(Heavy rain) व बादल फटने की घटनाऐं घटने से भारी तबाही(massive destruction) हुई है। केंद्र सरकार को हिमाचल की स्थिति देखते हुए तुरंत राष्ट्रीय आपदा(National calamity) घोषित कर विशेष आर्थिक पैकेज(special economic package) जारी करे ताकि बरसात के कारण हिमाचल को पहुंचे नुक्सान से उबरने में मदद मिल सके।